कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी गुरुवार से मध्य प्रदेश के दो दिवसीय दौरे पर हैं. वह चित्रकूट में कामतानाथ के दर्शन करने के बाद सतना से रीवा तक बस में सवार होकर रोड शो करेंगे. कांग्रेस की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, राहुल आज सुबह 11:10 बजे हेलीकॉप्टर से चित्रकूट पहुंचें और कामतानाथ स्वामी के दर्शन किया. इसके बाद कांग्रेस अध्यक्ष चित्रकूट में एक नुक्कड़ सभा को संबोधित करेंगे.
उसके बाद सतना के बीटीआई ग्राउंड में कांग्रेस की विशाल आमसभा को संबोधित करेंगे. वह शाम को सतना से बस द्वारा रीवा के लिए संकल्प यात्रा पर निकलेंगे.
इसे भी पढ़ेंः बिहार में कांग्रेस ने खेला ऐसा 'कार्ड', लालू भी हो गए चित!
राहुल गांधी जिस बस में सवार होंगे, उसमें राज्य के प्रमुख कांग्रेस नेता भी उनके साथ रहेंगे. इस संकल्प यात्रा का रीवा के बीच कई स्थानों पर स्वागत होगा. राहुल गांधी शुक्रवार को रीवा जिले में कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे.
Source : IANS