मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को लेकर जा रहे एक हेलीकॉप्टर की रविवार को तकनीकी खराबी के कारण आपात लैंडिंग की गई। एक अधिकारी ने बताया कि मुख्यमंत्री चौहान का हेलिकॉप्टर रविवार शाम मनावर से धार के लिए रवाना हुआ था, लेकिन तकनीकी खराबी के कारण उसे वापस (मनावर के लिए) उड़ान भरनी पड़ी।
मुख्यमंत्री कार्यालय ने एक बयान में कहा, चौहान मनवर से धार जा रहे थे। इसी बीच कुछ तकनीकी दिक्कतों के कारण पायलट को तुरंत हेलिकॉप्टर उतारना पड़ा।
मुख्यमंत्री बाद में सड़क मार्ग से मनावर से 75 किमी दूर स्थित धार के लिए रवाना हुए और धार जिले में एक मतदान (नगरीय निकाय चुनाव) सभा को भी संबोधित किया।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS