मध्य प्रदेश में खनिज के अवैध खनन, परिवहन और भंडारण की रोकथाम में होमगार्ड सैनिकों की खनिज विभाग मदद लेगा। राज्य में लगभग ढाई सौ होमगार्ड सैनिकों की इस काम में तैनाती की जाएगी।
आधिकारिक तौर पर मिली जानकारी के अनुसार खनिज विभाग ने खनिज राजस्व संग्रहण और खनिज के अवैध खनन, परिवहन और भंडारण की रोकथाम के लिए होमगार्ड सैनिकों की मांग की थी। इसके आधार पर गृह विभाग ने 248 होमगार्ड सैनिक खनिज विभाग को उपलब्ध कराना तय किया है।
राज्य सरकार के गृह विभाग द्वारा जारी किए गए आदेश में कहा गया है कि खनिज साधन विभाग को मध्य प्रदेश होमगार्ड अधिनियम 2016 में वर्णित शर्तों के आधार पर जिलेवार होमगार्ड सैनिक उपलब्ध कराए जा रहे हैं।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS