Advertisment

उमा भारती की शराबबंदी के जरिए मप्र में सियासी जमीन पुख्ता करने की तैयारी

उमा भारती की शराबबंदी के जरिए मप्र में सियासी जमीन पुख्ता करने की तैयारी

author-image
IANS
New Update
Bhopal Bjp

(source : IANS)( Photo Credit : (source : IANS))

Advertisment

मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा की वरिष्ठ नेता उमा भारती ने शराबबंदी के बहाने राज्य में सियासी जमीन को पुख्ता करने की मुहिम छेड़ दी है। उमा भारत का साफ कहना है कि उनका फोकस अब शराबबंदी पर रहेगा।

राजधानी में संवाददाता सम्मेलन में पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने कहा, मेरा फोकस राज्य में शराबबंदी पर रहेगा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान से मेरी बात हुई, अब मेरा पूरा फोकस शराबबंदी पर है। शराबबंदी अचानक उत्पन्न भाव नहीं है, बल्कि समाज की स्थिति देखने के बाद हुआ है, शिवराज से मैंने कहा कि आप पहले निषेध स्थान से शराब दुकान हटाएं।

पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने कहा कि एक दिन भोपाल के किसी शराब के दुकान के सामने खड़ी हो जाउंगी और लोगों से पूछूंगी कि क्या आप शराब दुकान से खुश हैं? उन्होंने बताया कि इससे पहले बैरसिया के पास गुनगा गई और शराब के दुकान के सामने खड़ी हो गई जिससे आसपास लोग आ गए और बोले दीदी दुकान बंद कराएं?

मुख्यमंत्री चौहान ने बीते रोज ही पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती से मुलाकात की थी और उसके बाद चौहान ने ट्वीट कर कहा था, शराबमुक्ति एवं नशामुक्ति के संबंध में उनकी (उमा भारती) सामाजिक चिंताएं हैं। शराबमुक्ति एवं नशामुक्ति के संबंध में दीदी की चिंता पर मैंने उनसे अनुरोध किया है कि मध्यप्रदेश में नशामुक्त समाज के निर्माण के लिए सरकार, जनप्रतिनिधियों, नागरिकों और सामाजिक संस्थाओं के साथ जनजागरण अभियान चलाएगी।

पूर्व मुख्यमंत्री पहले दो-तीन बार शराबबंदी के लिए अभियान चलाने का ऐलान कर चुकी है, मगर अब तक शुरु नहीं हो पाया है।

उमा भारती पांच राज्यों चुनाव के बाद राज्य में अपनी जमीन को और पुख्ता करना चाहती है। फिलहाल वे राज्य की सक्रिय राजनीति से दूरी बनाए हुए है, उनकी नजर अगले साल होने वाले विधानसभा के चुनाव और वर्ष 2024 के लेाकसभा चुनाव पर है। उसी से उनके इस अभियान को जोड़कर देखा जा रहा है।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Source : IANS

Advertisment
Advertisment
Advertisment