/newsnation/media/post_attachments/images/2017/09/10/30-aimplb.jpg)
भोपाल: आॅल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड की वर्किंग कमेटी मीटिंग शुरु
रविवार को भोपाल में तीन तलाक और बाबरी मस्जिद विषयों पर आॅल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड की कार्यकारी समिति की बैठक हो रही है। ट्रिपल तालाक पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद आगे की रूपरेखा तय करने के लिए बैठक में चर्चा होगी। बैठक इंद्रा प्रियदर्शिनी कॉलेज खानूगांव वीआईपी रोड पर हो रही है।
इस बैठक में मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के अध्यक्ष मौलाना रब्बे हाशमी नदवी, महासचिव मौलाना मोहम्मद वली रहमानी, उपाध्यक्ष डॉ. सईद कलबा सादिक, उपाध्यक्ष मोहम्मद सलीम कासमी, सचिव जफरयाब जिलानी और सांसद असदुद्दीन ओवैसी समेत वर्किंग कमेटी के सभी 51 सदस्य शामिल हैं।
Madhya Pradesh: Meeting of executive committee of All India Personal Law Board over Supreme Court's verdict on #TripleTalaq begins in Bhopal pic.twitter.com/tmSteb5EQf
— ANI (@ANI) September 10, 2017
इस बैठक में बोर्ड के दो महत्वपूर्ण एजेंडा बिंदू सुप्रीम कोर्ट द्वारा तीन तलाक पर दिए गए फैसले और बाबरी मस्जिद पर चर्चा हो रही है। दिनभर चलने वाली इस मीटिंग में आॅल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड सुप्रीम कोर्ट के ट्रिपल तलाक को अवैध करार दिए जाने के बाद पर्सनल लॉ बोर्ड के अगले कदम पर फैसला होना है।
Madhya Pradesh: Meeting of executive committee of All India Personal Law Board over Supreme Court's verdict on #TripleTalaq to begin shortly pic.twitter.com/YWzzVzvaYf
— ANI (@ANI) September 10, 2017
पिछले महीने बोर्ड के कार्यकारी समिति के सदस्य जफरयाब जिलानी ने कहा था कि बैठक का एजेंडा जारी किया गया है और वे इसे 10 सितंबर की बैठक में उठाएंगे। गौरतलब है कि पिछले दिनों सुप्रीम कोर्ट ने लंबी सुनवाई के बाद मुस्लिमों में होने वाले ट्रिपल तलाक को अवैध करार दे दिया था।
यह भी पढ़ें: जदयू ने जारी किया 'कुबूलनामा', लालू को घोटाले के गुनाह कुबूल करने की दी सलाह
Source : News Nation Bureau