महाराष्ट्र में भड़की जातिगत हिंसा गुजरात तक पहुंची, हाईवे जाम कर बस में लगाई आग

महाराष्ट्र के भीमा-कोरेगांव की जातीय हिंसा बुधवार को गुजरात तक जा पहुंची। यहां पर प्रदर्शनकारियों ने पहले हाईवे जाम किया इसके बाद राजकोट में एक सरकारी बस को आग के हवाले कर दिया।

author-image
Narendra Hazari
एडिट
New Update
महाराष्ट्र में भड़की जातिगत हिंसा गुजरात तक पहुंची, हाईवे जाम कर बस में लगाई आग

भीमा-कोरेगांव में हिंसा के बाद उग्र प्रदर्शन (फाइल IANS)

महाराष्ट्र के भीमा-कोरेगांव की जातीय हिंसा बुधवार को गुजरात तक जा पहुंची। यहां पर प्रदर्शनकारियों ने पहले हाईवे जाम किया इसके बाद राजकोट में एक सरकारी बस को आग के हवाले कर दिया। इसके बाद नासिक-नंदुरबार को बस सेवा पूरी तरह से बंद की गई।

Advertisment

बता दें कि सोमवार को महाराष्ट्र के भीमा-कोरेगांव की लड़ाई को 200 साल पूरे हुए हैं। इस दिन को दलित समुदाय शौर्य दिवस के रूप में मनाते हैं। लेकिन, इस आयोजन का विरोध करने एक अन्य संगठन वहां पहुंचा और इसके बाद जातिगत हिंसा भड़क उठी।

इस हिंसा में एक दलित युवक की मौत हो गई। जिसके बाद हिंसा का असर पूरे महाराष्ट्र के कई शहरों में दिखा। इनमें पुणे, अकोला, औरंगाबाद, ठाणे और मु्ंबई तक में हालात बेकाबू हो गए। बुधवार को यह हिंसा गुजरात में भी पहुंच गई।

और पढ़ें: महाराष्ट्र हिंसा का सदन में पुरजोर विरोध, राज्यसभा तीन बार हुई स्थगित

बता दें कि इस हिंसा के बाद डॉक्टर भीमराव आंबेडकर के पोते प्रकाश आंबेडकर के संगठन भारिप बहुजन महासंघ समेत 8 संगठनों ने महाराष्ट्र बंद का आव्हान किया। राज्य सरकार ने इस मामले में न्यायिक जांच के आदेश दिए हैं।

पूरे प्रदेश में हुई इस हिंसा की गूंच संसद में भी सुनाई दी। कांग्रेस सांसद मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा है कि ये फूट डालने की कोशिशों का नतीजा है। श्रद्धांजलि कार्यक्रम को लेकर विवाद दुर्भाग्यपूर्ण है।

और पढ़ें: भीमा-कोरेगांव हिंसा पर महाराष्ट्र के मंत्री ने किया बचाव, कहा- एक भी दलित की मौत नहीं हुई

Source : News Nation Bureau

maharashtra Protest violence rajkot gujarat Dalit Bhima koregaon violence Bhima koregaon
      
Advertisment