भीमा कोरेगांव केस : कार्यकर्ता और तेलुगू कवि वरवरा राव को पुणे पुलिस ने किया गिरफ्तार, हाउस अरेस्ट खत्म

भीमा कोरेगांव हिंसा मामले में महाराष्ट्र पुलिस ने शनिवार को कार्यकर्ता और तेलुगू कवि वरवरा राव को हैदराबाद स्थित उनके घर से गिरफ्तार कर लिया.

author-image
saketanand gyan
एडिट
New Update
भीमा कोरेगांव केस : कार्यकर्ता और तेलुगू कवि वरवरा राव को पुणे पुलिस ने किया गिरफ्तार, हाउस अरेस्ट खत्म

तेलुगू कवि और वामपंथी विचारक वरवरा राव (फाइल फोटो)

भीमा कोरेगांव हिंसा मामले में महाराष्ट्र पुलिस ने शनिवार को कार्यकर्ता और तेलुगू कवि वरवरा राव को हैदराबाद स्थित उनके घर से गिरफ्तार कर लिया. वरवरा राव की बढ़ाई गई नजरबंदी (हाउस अरेस्ट) आज खत्म हो गई. पुणे पुलिस के ज्वाइंट कमिश्नर ने कहा, 'हैदराबाद हाई कोर्ट द्वारा वरवरा राव की बढ़ाई गई नजरबंदी आज खत्म हो गई और उनकी एक और याचिका कोर्ट के द्वारा खत्म कर दी गई. इसलिए उन्हें पुणे पुलिस के द्वारा गिरफ्तार किया गया और पुणे कोर्ट में पेश किया जाएगा.'

Advertisment

इससे पहले 26 अक्टूबर को पुणे पुलिस ने सहआरोपी अरुण टी फरेरा और वर्नन गोंजाल्विस को हिरासत में लिया था, वहीं सुधा भारद्वाज को अगले दिन पुलिस हिरासत में लिया गया था.

भीमा-कोरेगांव दंगा की जांच के सिलसिले में पुणे पुलिस ने छापेमारी करके सुधा भारद्वाज, वर्नन एस गोंजाल्विस, अरुण टी फरेरा, गौतम नवलखा (अब मुक्त) और पी. वरवर राव को गिरफ्तार किया था. इन सब पर नक्सलियों से संबंध के आरोप लगाए गए थे.

रिमांड याचिका में पुणे पुलिस ने कहा था कि गोंजाल्विस और फरेरा छात्रों को प्रतिबंधित कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया (माओवादी) की ओर से रेडिकल छात्र संघ (आरएसयू) के माध्यम से भर्ती करते थे और उन्हें गुरिल्ला युद्ध क्षेत्रों में भेजते थे. पुलिस ने कहा कि वह जांच करना चाहते हैं कि कितने और किन लोगों को इसके लिए भर्ती किया गया था.

रिमांड याचिका में दावा किया गया था कि पुलिस ने लोकतांत्रित रूप से निर्वाचित भारतीय सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए एक बड़ी साजिश का पता लगाया है और वह इस मामले में जांच करना चाहते हैं.

और पढ़ें : 1971 की लोंगेवाला लड़ाई के नायक ब्रिगेडियर कुलदीप सिंह चांदपुरी का निधन, 'बॉर्डर' में सनी देओल ने निभाई थी भूमिका

इससे पहले जून में पुणे पुलिस ने मानवाधिकार कार्यकर्ता रोना विल्सन, सुधीर धावले, शोमा सेन, सुरेंद्र गडलिंग, महेश राउत और राणा जैकब को भीमा-कोरेगांव मामले में गिरफ्तार किया था.

Source : News Nation Bureau

भीमा कोरेगांव केस Varavara Rao Supreme Court Sudha Bhardwaj Pune Police Bhima Koregaon Raids Bhima Koregaon case पु Hyderabad court सुधा भारद्वाज वरवरा राव Bhima koregaon
      
Advertisment