/newsnation/media/post_attachments/images/2018/03/27/48-devendra.jpg)
मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस
महाराष्ट्र में नए साल के मौके पर हुई भीमा कोरेगांव हिंसा के आरोपी संभाजी भिड़े पर मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने सफाई दी है।
सीएम देवेन्द्र फडणवीस ने संभाजी भिड़े का बचाव करते हुए कहा कि उनके खिलाफ किसी भी प्रकार का केस ही नहीं बनता।
सीएम ने कहा,'अभी तक भीमा कोरेगांव हिंसा के मामले में संभाजी भिड़े की किसी भी प्रकार की भूमिका सामने नहीं आई है, हालांकि पुलिस मामले की जांच कर रही है।'
There is no role found yet of Sambhaji Bhide in Bhima Koregaon violence case, but investigation is continuing: CM Devendra Fadnavis in Assembly #Maharashtra (file pic) pic.twitter.com/9hA4XiVJsm
— ANI (@ANI) March 27, 2018
यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र के दंगाई हिंदुत्व नेता को प्रधानमंत्री का समर्थन : प्रकाश अंबेडकर
गौरतलब है कि संभाजी भिड़े को गिरफ्तार किए जाने की मांग को लेकर भारिप बहुजन महासंघ के नेता प्रकाश अंबेडकर के नेतृत्व में सोमवार को शिवाजी महाराज टर्मिनस स्टेशन से आजाद मैदान तक रैली निकाली थी।
इस रैली में प्रकाश आंबेडकर ने कहा कि संभाजी भिड़े उर्फ 'गुरुजी' को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के समर्थन की वजह से गिरफ्तार नहीं किया जा रहा।
वहीं संभाजी भिड़े के समर्थकों ने भी आरोपों को रद्द कराने की मांग को लेकर 28 मार्च को रैली निकालने की बात की है।
आपको बता दें कि 'यलगार मोर्चा' ने संभाजी भिड़े की गिरफ्तारी की मांग को लेकर सरकार को 8 दिन का अल्टीमेटम दिया है।
और पढ़ें: बिहार और मध्य प्रदेश में दो अलग मामले में तीन पत्रकारों की 'हत्या', MP पुलिस ने बनाई SIT
Source : News Nation Bureau