भीमा-कोरेगांव हिंसा: कार्यक्रम के आयोजक 'एल्गार परिषद' के खिलाफ एफआईआर दर्ज

मुंबई के भीमा-कोरेगांव में 31 दिसंबर को कार्यक्रम का आयोजन करने वाले 'एलगार परिषद' के खिलाफ पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है।

मुंबई के भीमा-कोरेगांव में 31 दिसंबर को कार्यक्रम का आयोजन करने वाले 'एलगार परिषद' के खिलाफ पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है।

author-image
Shivani Bansal
एडिट
New Update
भीमा-कोरेगांव हिंसा: कार्यक्रम के आयोजक 'एल्गार परिषद' के खिलाफ एफआईआर दर्ज

भीमा-कोरेगांव के आयोजक एलगार परिषद के खिलाफ एफआईआर दर्ज (फाइल फोटो)

मुंबई के भीमा-कोरेगांव में 31 दिसंबर को कार्यक्रम का आयोजन करने वाले 'एलगार परिषद' के खिलाफ पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है। एल्गार परिषद के आयोजकों के खिलाफ पुलिस ने आईपीसी की धारा 153 A, 505(1) (B), 117, 34 के अंतर्गत मामला दर्ज कर लिया है।

Advertisment

बता दें कि 31 दिसंबर को एल्गार परिषद के आयोजित कार्यक्रम में दलित नेता जिग्नेश मेवाणी और उमर खालिद ने भाषण दिया था। इस कार्यक्रम का आयोजन भीमा-कोरेगांव की लड़ाई के 200 साल पूरे होने के मौके पर किया गया था।

इस कार्यक्रम में कथित तौर पर मेवाणी ने कहा था, 'नव पेशवा के सामने अगर हमें जीतना है, भीमा कोरेगांव के इस लड़ाई को आगे लेके जाना है, उस संघर्ष को आगे ले जाना है, उस संघर्ष से अगर प्रेरित होना है, ये चुनावी राजनीति से नहीं होगा। मैं मानता हूं कि जनता की लड़ाई लड़ने वाले कुछ लोग, गुजरात की और महाराष्ट्र की असेंबली में होने चाहिए। इस देश की पार्लियामेंट में भी होने चाहिए। लेकिन जाति उन्मूलन तो सड़कों की लड़ाई से होगा। एक वर्ग का दूसरे वर्ग पे, जो शासन है, वो सड़कों की लड़ाई से खत्म होगा।'

जम्मू-कश्मीर: बड़गाम जिले में पुलिस चौकी पर फायरिंग, मुठभेड़ में तीन आतंकी ढेर

वहीं, उमर खालिद ने कथित तौर पर कहा था, 'भीमा कोरेगांव की इस लड़ाई को आनेवाला कल बना सकते हैं। उन्होंने हमला किया, पलटवार की बारी है। लड़ाई को लड़ेंगे और यह लड़ाई जीतना है, उन शहीदों को श्रद्धांजलि रहेगी। और नव पेशवा का खात्मा ही भीमा कोरेगांव के शहीदों को श्रद्धांजिल रहेगी।'

इस कार्यक्रम में इन दोनों के भाषण के खिलाफ अक्षय बिक्कड़ और आनंद धोंड ने शिकायत दर्ज कराई थी। पुणे के कोरेगांव हिंसा के बाद राज्य में हिंसा फैल गई थी और 1 जनवरी के बाद फैली हिंसा में पुलिस ने कुल 16 एफआईआर दर्ज की थी और 300 लोगों को हिरासत में लिया था।

जेट एयरवेज की एयरहोस्टेस गिरफ्तार, हवाला के जरिए विदेश भेजती थी पैसा

भीमा-कोरेगांव में हुई हिंसा के बाद दलित संगठनों के आह्वान पर करीब दस घंटे तक महाराष्ट्र बंद के दौरान हुई हिंसा में नांदेड़ जिले में एक छात्र (16) की मौत हो गई थी।

यह भी पढ़ें: राजस्थान में नहीं रिलीज होगी 'पद्मावत', वसुंधरा राजे ने किया ऐलान

कारोबार से जुड़ी ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें  

Source : News Nation Bureau

Jignesh Mevani Umar Khalid Bhima koregaon Elgaar Parishad
      
Advertisment