भीमा-कोरेगांव मामला: 3 एक्टिविस्ट की जमानत अर्जी रद, सुधा भारद्वाज आज हो सकती हैं गिरफ्तार

शुक्रवार को जिला और सत्र न्यायाधीश (विशेष न्यायाधीश) के डी वडाणे ने गॉनजैल्विस और फेरेरा सहित सुधा भारद्वाज की जमानत याचिका खारिज कर दी थी.

author-image
vineet kumar1
एडिट
New Update
भीमा-कोरेगांव मामला: 3 एक्टिविस्ट की जमानत अर्जी रद, सुधा भारद्वाज आज हो सकती हैं गिरफ्तार

Activist Sudha Bharadwaj: आज हो सकती हैं गिरफ्तार (Source- File Photo)

पुणे की एक स्थानीय अदालत की ओर से शुक्रवार को एल्गार परिषद सम्मेलन मामले में वामपंथी ऐक्टिविस्ट अरुण फेरेरा और वर्नोन गॉनजैल्विस की जमानत याचिका खारिज करने के कुछ ही घंटों बाद महाराष्‍ट्र पुलिस ने दोनों को हिरासत में ले लिया है. इन दोनों एक्टिविस्टों पर माओवादियों से संबंध रखने का आरोप है. वहीं इस मामले में पुणे पुलिस ने एक अन्‍य ऐक्टिविस्ट सुधा भारद्वाज को हिरासत में लेने के लिए एक टीम को फरीदाबाद रवाना कर दिया है. उन्हें आज (शनिवार) हिरासत में लिया जा सकता है.

Advertisment

पुलिस के अनुसार दोनों एक्टिविस्टों को आज अदालत के सामने पेश किया जाएगा.

इससे पहले शुक्रवार को जिला और सत्र न्यायाधीश (विशेष न्यायाधीश) के डी वडाणे ने गॉनजैल्विस और फेरेरा सहित सुधा भारद्वाज की जमानत याचिका खारिज कर दी थी. वडाणे ने टिप्पणी करते हुए कहा कि पुलिस की ओर से एकत्र सामग्री से प्रतीत होता है कि आरोपियों के माओवादियों से कथित संबंध हैं.

और पढ़ें: भीमा कोरेगांव केस : गौतम नवलखा की हाउस अरेस्ट खत्म करने के खिलाफ महाराष्ट्र सरकार सुप्रीम कोर्ट पहुंची

जिला और सत्र न्यायाधीश (विशेष न्यायाधीश) के डी वडाणे ने कहा, ‘ समाजसेवा, मानवाधिकार से जुड़े कार्यों की आड़ में वह प्रतिबंधित संगठन (सीपीआई माओवादी) के लिए काम कर रहे हैं और भारत की एकता, अखंडता, सुरक्षा, संप्रभुता को खतरा पहुंचाने के लिए की जा रही गतिविधियों में संलिप्त हैं.’

न्यायाधीश ने शुक्रवार को दिए आदेश में कहा, अभी इस चरण में, जांच अधिकारी द्वारा एकत्र की गई सामग्री के आधार पर, प्रथम दृष्टया आरोपियों के प्रतिबंधित संगठन (सीपीआई माओवादी) के साथ संबंधों की पुष्टि होती है. उन्होंने कहा कि जांच एक महत्वपूर्ण मोड़ पर है.

बता दें कि तीनों पहले ही नजरबंद थे लेकिन पुणे पुलिस उनको हिरासत में नहीं ले पा रही थी क्योंकि विभिन्न अदालतों ने उस पर (उनको हिरासत में लेने पर) रोक लगा रखी थी.
जमानत याचिका के खारिज होने पर पुणे पुलिस ने फेरेरा और गॉनजैल्विस को हिरासत में ले लिया.

और पढ़ें: भीमा कोरेगांव मामला : अभी घर में नजरबंद रहेंगे पांचों आरोपी, गुरुवार को फिर होगी सुनवाई

गौरतलब है कि पुणे पुलिस ने एक जनवरी को भीमा-कोरेगांव में हुई हिंसा में कथित संलिप्तता के चलते अगस्त में इन तीनों को कवि पी वरवरा राव और गौतम नवलखा के साथ गिरफ्तार किया था. पुलिस ने दावा किया है कि उसने इनके और शीर्ष माओवादी नेताओं के बीच ई-मेल पर हुई बातचीत को भी जब्त किया है.

Source : News Nation Bureau

activists arrests Pune Police Arun Ferreira Sudha Bharadwaj Vernon Gonsalves Bhima koregaon Elgaar Parishad
      
Advertisment