/newsnation/media/post_attachments/images/2017/02/25/17-bhimappnww.jpg)
नीति आयोग के सीईओ अमिताभ कांत ने दावा किया है कि भीम ऐप के लॉन्च होने के 2 महीने बाद अब तक इसे एक करोड़ 70 लाख बार लोग अपने फोन में डाउनलोड कर चुके हैं।
#BHIMApp is doing very well, it got 17 million downloads it is a world record: Amitabh Kant, NITI Aayog, CEO pic.twitter.com/eGw3OQ8hry
— ANI (@ANI_news) February 25, 2017
अमिताभ कांत ने ऐप की तारीफ करते हुए कहा, 'भीम ऐप बेहतरीन काम कर रहा है। कांत के मुताबिक ऐप को डाउनलोड करने का वर्ल्ड रिकॉर्ड भी बन चुका है।'
अमिताभ कांत ने भीम ऐप की उपलब्धियां गिनवाते हुए कहा, 'ये ऐप पेटीएम और मोबिक्विक जैसे ऐप्स से बिल्कुल अलग है। ऐसा इसलिए है क्योंकि इससे ऐप के जरिए ऐसे लोगों को भी पैसा भेजा जा सकता है जो इसका इस्तेमाल नहीं करते हैं।'
ये भी पढ़ें: मणिपुर चुनाव: इंफाल रैली में बोले मोदी, कांग्रेस ने जो काम 15 साल में नहीं किया उसे हम 15 महीने में पूरा करेंगे
सरकार यूएसएसडी प्लटफॉर्म पर काम कर रही है जिसकी मदद से लोग मोबाइल में बिना इंटरनेट के पैसे एक-दूसरे को भेज सकते हैं। अपने फोन पर आप *99# डायल कर भी किसी दूसरे व्यक्ति को पैसा भेज सकते हैं इसके साथ ही इसपर लोगों को तमाम सर्विस का बिल भुगतान करने की सुविधा भी मिलेगी।
ये भी पढ़ें: सीएम अरविंद केजरीवाल बोले, दिल्ली पुलिस बीजेपी और ABVP की एजेंट बन गई है
30 दिसंबर 2016 को नोटबंदी के बाद पीएम मोदी ने डिजिटल पेमेंट ऐप की शुरूआत की था ताकि देश में कैश की जगह डिजिटल ट्रांजिक्शन को बढ़ावा दिया जा सके।
ये भी पढ़ें: Ind Vs Aus: ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 333 रनों से हराया, 107 रनों पर सिमटी दूसरी पारी
Source : News Nation Bureau