कृषि कानून व अन्य मुद्दों के खिलाफ सिंघु बॉर्डर पर संयुक्त किसान मोर्चा की बैठक के बीच एक बड़ी खबर सामने आ रही है कि, केंद्र सरकार की ओर से संयुक्त किसान मोर्चा की मांगों को लेकर एक ड्राफ्ट कॉपी भेजी गई है, जिसपर बैठक में विचार विमर्श किया जा रहा है।
सूत्रों के मुताबिक, इस कॉपी में सरकार ने किसानों की 6 सूत्रीय मांगों का जवाब दिया है। जिसको किसान जल्द ही सबके सामने पेश करेंगे।
दरअसल सिंघु बॉर्डर पर एसकेएम की बैठक में आगे की रणनीति बनाई जा रही है। इसमें मोर्चा के सभी किसान संगठनों के अलावा संयुक्त किसान मोर्चा द्वारा बनाई गई 5 सदस्यीय समिति भी शामिल है।
मोर्चा ने कृषि कानून के वापस लिए जाने के बाद एमएसपी की कानूनी गारंटी, बिजली संशोधन बिल की वापसी, वायु प्रदूषण बिल से किसानों के जुर्माने की धारा को हटाना, केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी की गिरफ्तारी और बर्खास्तगी, किसानों पर लगाए गए फर्जी मुकदमों की वापसी और शहीद परिवारों का पुनर्वास के साथ शहीद स्मारक मुद्दे को उठाया था।
संयुक्त किसान मोर्चा जल्द ही एक प्रेस वार्ता कर सारे पहलुओं पर स्थिति साफ करेगा वहीं आंदोलन को लेकर भी एक बड़ा निर्णय तय हो सकता है।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS