Advertisment

भारतीय जनता पार्टी ने अपने दो विधायको को कारण बताओं नोटिस जारी किया

भारतीय जनता पार्टी ने मंगलवार को बरहज, देवरिया के विधायक सुरेश तिवारी एवं गोपामऊ, हरदोई के विधायक श्याम प्रकाश को कारण बताओ नोटिस जारी किया.

author-image
Yogendra Mishra
New Update
BJP

BJP( Photo Credit : फाइल फोटो।)

Advertisment

भारतीय जनता पार्टी ने मंगलवार को बरहज, देवरिया के विधायक सुरेश तिवारी एवं गोपामऊ, हरदोई के विधायक श्याम प्रकाश को कारण बताओ नोटिस जारी किया. भाजपा द्वारा जारी एक बयान के मुताबिक पार्टी की ‘‘रीति नीति के विरुद्ध आचरण’’ करते हुए वक्तव्य देने की शिकायतों को संज्ञान में लेते हुए पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री विद्या सागर सोनकर ने तिवारी एवं प्रकाश को एक सप्ताह में स्पष्टीकरण देने के निर्देश दिए है. गौरतलब है कि तिवारी को जनता से कथित रूप से यह कहते कैमरे में कैद किया गया है कि वह मुस्लिम विक्रेताओं से सब्जी ना खरीदें.

सोशल मीडिया पर विधायक का वीडियो मंगलवार सुबह वायरल हो गया. तिवारी वीडियो में कथित रूप से यह कहते नजर आ रहे हैं, ''एक चीज ध्यान में रखियेगा मैं बोल रहा हूं ओपेनली :खुले तौर पर: कोई भी मियां के हाथों सब्जी नहीं लेगा.'' इस बयान के बारे में पूछे जाने पर तिवारी ने फोन पर कहा कि 17 या 18 अप्रैल को ''मैं जनता में मास्क और सेनेटाइजर वितरित कर रहा था.

जब मैं नगर पालिका की बाउंड्री के निकट पहुंचा तो करीब 17 से 18 लोग मेरे पास आये और शिकायत करने लगे कि तबलीकी लोगों ने अफरातफरी मचा दी है और कोरोना वायरस फैला रहे हैं और वे अपने थूक से सब्जियों को भी दूषित कर रहे हैं.'' तिवारी ने कहा, ''मैंने लोगों से कहा कि उनसे :मुस्लिम सब्जी विक्रेताओं से: लडाई ना करें या कानून अपने हाथ में ना लें लेकिन उनसे खरीददारी बंद कर दें. मुझे बताइये कि मैंने क्या गलत कह दिया.''

उन्होंने कहा कि बरहज में कई मुस्लिम सब्जी विक्रेता हैं और ''मैंने जनता को केवल यही सलाह दी कि घातक वायरस से बचने के लिए उनसे सब्जी ना खरीदें.'' वहीं सोमवार को हरदोई के गोपामऊ से भाजपा विधायक श्याम प्रकाश ने अपनी निधि से कोरोना की दवाइयों व मास्क आदि के लिये दी गई 25 लाख रुपए की धनराशि वापस दिये जाने की मांग की. विधायक का आरोप था कि दवा आदि खरीद में भ्रष्टाचार हुआ है.

इसके लिये उन्होंने जिले के मुख्य विकास अधिकारी को पत्र लिखा था. सूत्रों के अनुसार विधायक प्रकाश ने मुख्य विकास अधिकारी को लिखे पत्र में कहा था की कोरोना वायरस को लेकर जो विधायक निधि उन्होंने अपनी निधि से 25 लाख रुपये की दी है उसे वापस करा लिया जाए क्योंकि यहां पर दवा आदि की खरीद में भ्रष्टाचार की बात सामने आ रही है. उनके इस पत्र के बाद जिलाधिकारी पुलकित खरे ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई और चीफ फार्मासिस्ट जे एन तिवारी के विरुद्ध निलंबन की कार्रवाई के लिए शासन को पत्र लिखा है.

Source : Bhasha

corona-virus BJP MLA Bhartiya Janta Partyt
Advertisment
Advertisment
Advertisment