Advertisment

नहीं रहे शहनाई वादक उस्ताद जामिन हुसैन खां, संगीत प्रेमियों में फैली शोक की लहर

शहनाई के उस्ताद भारत रत्न बिस्मिल्ला खां के तीसरे बेटे उस्ताद जामिन हुसैन खां का आज सुबह निधन हो गया है।

author-image
vineet kumar1
एडिट
New Update
नहीं रहे शहनाई वादक उस्ताद जामिन हुसैन खां, संगीत प्रेमियों में फैली शोक की लहर

उस्ताद जामिन हुसैन खां (फाइल फोटो)

Advertisment

शहनाई के उस्ताद भारत रत्न बिस्मिल्ला खां के तीसरे बेटे उस्ताद जामिन हुसैन खां का आज सुबह निधन हो गया है। जामिन हुसैन 74 साल के शहनाई वादक थे।

जामिन का इलाज कर रहे डाक्टरों के मुताबिक उन्हें किडनी की बीमारी थी। हुसैन के परिजनों ने बताया कि वह पिछले दो वर्ष से मधुमेह और अन्य बीमारियों से पीड़ित थे।

पारिवार के अनुसार अब शहनाई की परंपरा को आगे बढाने वालों में सिर्फ उस्ताद बिस्मिल्ला खां के पोते आफाक हैदर रह गये हैं।

गौरतलब है कि उस्ताद जामिन हुसैन ने भी अपने शहनाई वादन की कला से खूब सुर्खियां बटोरीं। हर कोई उनकी शहनाई की धुन का मुरीद रहा है। यही वजह है कि उनके निधन से चारों ओर शोक की लहर फैली हुई है।

माना जा रहा है कि उस्ताद हुसैन के साथ ही शहनाई की दूसरी पीढ़ी का भी अंत हो गया।

आपको बता दें कि शनिवार सुबह 6 बजे कालीमहल स्थित अपने आवास पर उस्ताद जामिन हुसैन ने अंतिम सांसें लीं।

यह भी पढ़ें : इलाज के बाद बिग बी को अस्पताल से मिली छुट्टी, फैंस के लिए लिखी कविता

Source : News Nation Bureau

Zamin Hussain Khan passes away Bharat ratna Ustad Bismillah Khan
Advertisment
Advertisment
Advertisment