/newsnation/media/post_attachments/images/2024/01/14/rahul-handhi-81.jpg)
भारत जोड़ो न्याय यात्रा शुरू( Photo Credit : फाइल फोटो)
भारत जोड़ो न्याय यात्रा का आगाज रविवार को मणिपुर से किया गया.मणिपुर के थौबल से भारत जोड़ो न्याय यात्रा की शुरुआत करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि देश इस समय भारी अन्याय का सामना कर रहा है, इसलिए भारत जोड़ो न्याय यात्रा निकाली जा रही है. यात्रा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि, 29 जून के बाद से मणिपुर में शासन का पूरा बुनियादी ढांचा ध्वस्त है. पूरे राज्य में नफरत फैली है. उन्होंने पीएम मोदी और केंद्र सरकार पर भी निशाना साधा और कहा कि, आज तक भारत के प्रधानमंत्री को मणिपुर जाने का समय नहीं मिला. बीजेपी, आरएसएस के लिए शायद मणिपुर भारत का हिस्सा नहीं है.
#WATCH | Manipur | Congress MP Rahul Gandhi interacts with locals in Thoubal over a cup of tea, as Bharat Jodo Nyay Yatra continues. pic.twitter.com/UB1ytaPABC
— ANI (@ANI) January 14, 2024
मणिपुर में कांग्रेस नेताओं की फ्लाइट लेट होने पर यात्रा में देरी के लिए राहुल गांधी ने मंच से माफी भी मांगी. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस दौरान राहुल गांधी ने लोगों से संबोधित किया और कहा 29 जून 2023 से मणिपुर की हालत बद से बदतर है, लेकिन केंद्र इस पर ध्यान नहीं दे रहा है.
इस बार की यात्रा ऐसी होगी
यात्रा शुरू करने के मौके पर राहुल गांधी ने कहा कि लोगों ने यात्रा शुरू करने के लिए अलग-अलग सुझाव दिए, कोई ईस्ट से शुरू करने की सलाह दे रहे थे, तो कोई वेस्ट से दे रहा था , लेकिन मैंने कहा कि अगली भारत जोड़ो यात्रा सिर्फ मणिपुर से शुरू होगी. क्योंकि मणिपुर भारत का अभिन्न हिस्सा है. हमने नफरत को मिटाने और भारत को एक सूत्र में बांधने का संकल्प उठाया है. राहुल गांधी ने ये भी कहा कि हमारे पास समय कम है इसलिए हमने इसे बसों का उपयोग करके एक हाइब्रिड यात्रा के रूप में करने का फैसला लिया.
Source : News Nation Bureau