Bharat Bandh: ममता बनर्जी ने CPIM पर साधा निशाना, बोलीं- रेलवे पटरियों पर बम लगाना 'गुंडागर्दी' है, आंदोलन नहीं

आज यानि कि 8 जनवरी को 10 ट्रेड यूनियंस की तरफ से भारत बंद बुलाया गया है, जिसे कई दूसरे संगठनों का भी साथ मिला है. इस हड़ताल को 6 बैंक यूनियंस ने भी समर्थन दिया है, जिसके कारण बैंकिंग कामकाज पर खासा असर होगा.

author-image
Vineeta Mandal
एडिट
New Update
Bharat Bandh: ममता बनर्जी ने CPIM पर साधा निशाना, बोलीं- रेलवे पटरियों पर बम लगाना 'गुंडागर्दी' है, आंदोलन नहीं

Bharat Bandh( Photo Credit : (फोटो-ANI))

आज यानि कि 8 जनवरी को 10 ट्रेड यूनियंस की तरफ से भारत बंद बुलाया गया है, जिसे कई दूसरे संगठनों का भी साथ मिला है. इस हड़ताल को 6 बैंक यूनियंस ने भी समर्थन दिया है, जिसके कारण बैंकिंग कामकाज पर खासा असर होगा. भारत बंद का असर देश के बैंकिंग, ट्रांसपोर्ट सेक्टर पर पड़ सकता है. ट्रेड यूनियंस की तरफ से जारी संयुक्त बयान में कहा गया है, 'इस हड़ताल में करीब 25 करोड़ लोग शामिल हो सकते हैं.'

Advertisment

Source : News Nation Bureau

bharat-bandh INDIA Transport government Banking All India Strike Strike
      
Advertisment