भारत बंद: हिंसक हुआ दलितों का देशव्यापी आंदोलन, 9 मरे

बंद को लेकर देश के कई राज्यों से हिंसा की खबरें आ रही हैं। मध्य प्रदेश और राजस्थान में जहां इस प्रदर्शन के दौरान जहां छह लोगों की मौत हुई है वहीं उत्तर प्रदेश और गुजरात में हिंसक झड़प की खबर है।

author-image
abhiranjan kumar
एडिट
New Update
भारत बंद:  हिंसक हुआ दलितों का देशव्यापी आंदोलन, 9 मरे

पटना में टायर जलाकर सड़क जाम करते बंद समर्थक (फोटो- रवि शंकर कुमार)

SC-ST एक्ट पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के विरोध में दलित संगठनों के भारत बंद के दौरान व्यापक तौर पर हिंसा हुई।

Advertisment

मध्य प्रदेश में जहां विरोध प्रदर्शन के दौरान 6 लोगों की मौत हुई, वहीं उत्तर प्रदेश में दो लोग मारे गए।

इसके साथ ही राजस्थान के अलवर में एक व्यक्ति की मौत हुई है। अभी तक इस प्रदर्शन में कुल 9 लोगों के मारे जाने की पु्ष्टि हुई है।

हिंसा के बढ़ते दायरे को देखते हुए केंद्रीय गृह मंत्रालय ने राज्यों से कानून-व्यवस्ता को सुनिश्चित करने के लिए सभी जरूरी कदम उठाए जाने का निर्देश दिया है।

कई राज्यों में जहां केंद्रीय बलों को भेजा जा चुका है, वहीं अन्य राज्यों में इन्हें भेजने के लिए तैयार रखा गया है। मंत्रालय ने कहा कि मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश और पंजाब ने केंद्रीय बलों की मांग की है और उन्हें सीआरपीएफ और आरएएफ की टुकड़ी भेज दी गई है।

गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, 'सरकार अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है और उन्हें कानून का समुचित संरक्षण देने के लिए प्रतिबद्ध है।'

गृह मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा, 'लोगों की सुरक्षा और संपत्तियों को सुरक्षित किए जाने को लेकर राज्यों को सभी जरूरी कदम उठाए जाने का निर्देश दिया गया है। इसके साथ ही राज्यों में कानून-व्यवस्था की स्थिति को दुरुस्त किए जाने का निर्देश दिया गया है।'

मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा, 'गृह मंत्रालय पूरे मामले पर करीब से निगाह जमाए हुए है और लगातार राज्यों के संपर्क में है। इसके साथ ही उनकी मदद के लिए केंद्रीय बलों को उपलब्ध कराया गया है।'

LIVE UPDATES:

# देशव्यापी आंदोलन में मरने वालों की संख्या बढ़कर 9 हो गई है। जिसमें से 6 लोग मध्य प्रदेश, 2 उत्तर प्रदेश और 1 राजस्थान से शामिल है।

 उत्तर प्रदेश में मरने वालों की संख्या बढ़कर 2 हुई। 

# गृह मंत्रालय ने कहा कि मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश और पंजाब ने केंद्रीय बलों की मांग की है और उन्हें तत्काल ही सीआरपीएफ और आरएएफ की टुकड़ी भेज दी गई है।

# उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और पंजाब को भेजी गई केंद्रीय बलों की टुकड़ियां।

# गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने भी इस मामले में बयान जारी कर दलितों के उत्थान को लेकर सरकार की प्रतिबद्धता जताई है। सिंह ने कहा, 'सरकार अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है और उन्हें कानून का समुचित संरक्षण देने के लिए प्रतिबद्ध है।'

# भारत बंद के दौरान यूपी में 1 प्रदर्शनकारी की मौत, 35 घायल। हिरासत में लिए गए 450 से अधिक प्रदर्शनकारी।

# मध्य प्रदेश के मुरैना में एक और प्रदर्शनकारी की मौत।

# राज्यों के संपर्क में गृह मंत्रालय, जारी किये दिशा निर्देश।

एससी/एसटी प्रदर्शन में राजस्थान के अलवर में पुलिस की गोली से एक की मौत।

# मायावती ने कहा, 'मैं एससी-एसटी एक्ट के खिलाफ किए जा रहे विरोध प्रदर्शन का समर्थन करती हूं। मुझे पता चला है कि कुछ लोगों ने प्रदर्शन के दौरान हिंसा भड़काने की कोशिश की। मैं इसकी जोरदार निंदा करती हूं।'

# मेरठ में दंगा फैलाने के  मुख्य साजिशकर्ता पूर्व बीएसपी विधायक है, हमने उन्हें हिरासत में ले लिया है:  SSP मंजुल सैनी।

# अजमगढ़ में प्रदर्शनकारियों ने बस में लगाई आग।

मध्य प्रदेश के कई इलाकों में इंटरनेट सेवा बंद।

प्रदर्शन के दौरान हिंसा, 19 लोग घायल ।

मध्य प्रदेश में प्रदर्शन के दौरान हिंसा चार की मौत।

मध्य प्रदेश के कई इलाकों में प्रदर्शन के दौरान गोलीबारी।

सुप्रीम कोर्ट के फैसले पह बहुत जल्द सरकार ने अपना रुख लियाः रामविलास।

मुरैना में प्रदर्शन के दौरान एक की मौत।

मध्य प्रदेश के मुरैना, ग्वालियर सहित कई इलाकों में कर्फ्यू।

# गुजरात के वाडमेर में प्रदर्शनकारियों ने सड़क पर खड़ी गाड़ियों में लगाई आग।

# राजस्थान के बीकानेर में बंद समर्थकों की दूसरे समाज से झड़प, पुलिस को करना पड़ा बल प्रयोग।

भारत बंद के दौरान कई लोगों ने सड़कों पर खड़ी गाड़ियो में की तोड़फोड़।

पंजाब के पटियाला में बंद समर्थकों ने ट्रेन को किया जाम।

राजस्थान के भरतपुर में सड़कों पर उतरे प्रदर्शनकारी।

#पटना में सड़क जाम, टायर जलाकर प्रदर्शन कर रहे हैं लोग।

# बिहार के जहानाबाद में उपद्रवियों ने रेलवे की पटरियों को पहुंचाया नुकसान। 

और पढ़ें: सभी राज्यों की खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Source : News Nation Bureau

bharat-bandh Supreme Court SCST act
      
Advertisment