मुंबई: बीजेपी विधायक तारा सिंह की बेकाबू कार पुलिस चौकी में घुसी, दो घायल

मुंबई के भांडुप में बेकाबू एसयूवी कार पुलिस चौकी में जा घुसी। ये कार बीजेपी विधायक सरदार तारा सिंह की है। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार आगे से पूरी क्षतिग्रस्त हो गई।

मुंबई के भांडुप में बेकाबू एसयूवी कार पुलिस चौकी में जा घुसी। ये कार बीजेपी विधायक सरदार तारा सिंह की है। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार आगे से पूरी क्षतिग्रस्त हो गई।

author-image
ruchika sharma
एडिट
New Update
मुंबई: बीजेपी विधायक तारा सिंह की बेकाबू कार पुलिस चौकी में घुसी, दो घायल

बेकाबू एसयूवी कार (ANI)

मुंबई के भांडुप में बेकाबू एसयूवी कार पुलिस चौकी में जा घुसी ये कार बीजेपी विधायक सरदार तारा सिंह की है टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार आगे से पूरी क्षतिग्रस्त हो गई

Advertisment

तस्वीर में कार के आगे वाले शीशे पर मलबा गिरा हुआ है और पहिया भी टेढ़ा हो गया है क्षतिग्रस्त हुई कार को देखकर अंदेशा लगाया जा सकता है कि रफ्तार कितनी तेज होगी।

इस हादसे का शिकार हुए दो लोग बाल-बाल बच तो गए लेकिन वे जख्मी हो गए।

मुंबई पुलिस ने लापरवाही से गाड़ी चलाने का केस दर्ज कर लिया है और इस मामले पर आगे की जांच की जा रही है

हादसे के वक़्त कार में सरदार तारा सिंह मौजूद नहीं थे

(इस घटना की बाकी जानकारी के लिए प्रतीक्षा करें।)

sardar tara singh mumbai BJP
Advertisment