बेकाबू एसयूवी कार (ANI)
मुंबई के भांडुप में बेकाबू एसयूवी कार पुलिस चौकी में जा घुसी। ये कार बीजेपी विधायक सरदार तारा सिंह की है। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार आगे से पूरी क्षतिग्रस्त हो गई।
तस्वीर में कार के आगे वाले शीशे पर मलबा गिरा हुआ है और पहिया भी टेढ़ा हो गया है। क्षतिग्रस्त हुई कार को देखकर अंदेशा लगाया जा सकता है कि रफ्तार कितनी तेज होगी।
इस हादसे का शिकार हुए दो लोग बाल-बाल बच तो गए लेकिन वे जख्मी हो गए।
2 injured after car belonging to BJP MLA Sardar Tara Singh rammed into police outpost in Mumbai's Bhandup; Singh was not present in the car pic.twitter.com/WelFj3uz6p
— ANI (@ANI) September 15, 2017
मुंबई पुलिस ने लापरवाही से गाड़ी चलाने का केस दर्ज कर लिया है और इस मामले पर आगे की जांच की जा रही है।
#Mumbai Police registered a case of rash driving, further investigation underway.
— ANI (@ANI) September 15, 2017
हादसे के वक़्त कार में सरदार तारा सिंह मौजूद नहीं थे।
(इस घटना की बाकी जानकारी के लिए प्रतीक्षा करें।)