मुंबई के भांडुप में बेकाबू एसयूवी कार पुलिस चौकी में जा घुसी। ये कार बीजेपी विधायक सरदार तारा सिंह की है। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार आगे से पूरी क्षतिग्रस्त हो गई।
तस्वीर में कार के आगे वाले शीशे पर मलबा गिरा हुआ है और पहिया भी टेढ़ा हो गया है। क्षतिग्रस्त हुई कार को देखकर अंदेशा लगाया जा सकता है कि रफ्तार कितनी तेज होगी।
इस हादसे का शिकार हुए दो लोग बाल-बाल बच तो गए लेकिन वे जख्मी हो गए।
मुंबई पुलिस ने लापरवाही से गाड़ी चलाने का केस दर्ज कर लिया है और इस मामले पर आगे की जांच की जा रही है।
हादसे के वक़्त कार में सरदार तारा सिंह मौजूद नहीं थे।
(इस घटना की बाकी जानकारी के लिए प्रतीक्षा करें।)