जन्मदिन विशेष: आरसीबी के लिए शतक लगा चर्चा में आए बल्लेबाज के लिए 'टीम इंडिया' अब भी दूर
जब इस एक्टर को सारेआम मारे गए थे 24 थप्पड़, वजह जानकर नहीं होगा यकीन
बिहार के दरभंगा में मुहर्रम जुलूस के दौरान हादसा, ताजिया में उतरा हाई वोल्टेज करंट, एक शख्स की मौत, 25 घायल
पीएम मोदी का ब्राजील दौरा : कृषि और व्यापारिक साझेदारी को नई रफ्तार मिलने की उम्मीद
एक फिल्म के लेते हैं करोड़ों रुपये, कई लग्जरी गाड़ियों के हैं मालिक, रणवीर सिंह की नेटवर्थ पर नहीं होगा यकीन
Elon Musk: अमेरिका की राजनीति में पूरी तरह से उतरे एलन मस्क, नई राजनीतिक पार्टी का किया एलान
ब्राजील में प्रधानमंत्री मोदी का भव्य स्वागत, 'ऑपरेशन सिंदूर' की प्रस्तुति रही खास
मौसम विभाग की डरावने वाली चेतावनी- अगले 7 दिन में डूब जाएंगे ये शहर ? IMD का खतरनाक Alert
IND vs ENG: आखिरी दिन 7 विकेट लेते ही बर्मिंघम में पहली बार टेस्ट मैच जीतेगा भारत, इंग्लैंड को अभी भी बनाने हैं 536 रन

Jain Dharm: बनासकांठा के भंडारी परिवार ने छोड़ा संसारिक जीवन, 200 करोड़ की प्रोपर्टी की दान

आपको बता दें कि इससे पहले उनके बेटे और बेटी ने दो साल पहले ही दीक्षा ले चूकी है. अब उनके माता पिता इस रास्ते पर जाने के लिए तैयार हैं.

आपको बता दें कि इससे पहले उनके बेटे और बेटी ने दो साल पहले ही दीक्षा ले चूकी है. अब उनके माता पिता इस रास्ते पर जाने के लिए तैयार हैं.

author-image
Vikash Gupta
New Update
Bhavesh Bhai Bhandari family

Bhavesh Bhai Bhandari family( Photo Credit : Social Media)

Jain Dharm: जीवन में पैसे की जरूरत हर किसी को होती है लोग इसके लिए हर वो काम करते हैं जिससे उनके पास धन में इजाफा होता रहे. लेकिन गुजरात के साबरकांठा में एक अलग ही मामला देखने को मिला है. यहां एक व्यवसायी भावेश भाई भंडारी और उसकी पत्नी जीनलबेन ने भौतिक जीवन को छोड़ देने का निर्णय किया है. ये दोनों साबरकांठा जिले के हिम्मतनगर के रहने वाले हैं. आपको बता दें कि व्यवसायी कपल ने मोह माया को त्याग कर दीक्षा लेने जा रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट की माने तो कपल 22 अप्रैल को अहमदाबाद रिवरफ्रंट पर दीक्षा लेने जा रहे हैं. इसके साथ ही दंपती ने अपनी सारी प्रोपर्टी दान करने का ऐलान कर चूके हैं.

Advertisment

आपको बता दें कि ये पहली बार नहीं जब भंडारी परिवार की ओर से ये फैसला किया गया है. दो साल पहले उनके बेटे जिसकी उम्र 16 थी और उनकी बेटी जिसकी उम्र 19 साल थी ने दुनिया के सारे सुख सुविधाएं और मोह माया को छोड़ दिया था. इतना ही नहीं साल 2022 में लड़के और लड़की ने सूरत में दीक्षा लेने का भी काम किया. इस कार्यक्रम के बाद बेटे का नाम बदलकर सात्विक तिलक और बेटी का नाम साध्वी जी नंदिता श्रीजी बदलकर हो गया है. अब भंडारी दंपत्ति ने अपने बच्चों के रास्ते पर चलते हुए संसारिक जीवन को त्याग दिया है. 

200 करोड़ दान

आपको बता दें कि जैन समुदाय की ओर से इस साल अहमदाबाद के साबरमती रिवरफ्रंट में दीक्षा लेने वाले के लिए बड़ा कार्यक्रम किया गया है. इसी कार्यक्रम के दौरान हिम्मतनगर के रहने वाले संघवी भंडारी परिवार ने दीक्षा ली. भावेशभाई और उनकी वाइफ जीनलबेन के पास करोड़ो की प्रोपर्टी है. लेकिन उन्होंने अपनी 200 करोड़ की संपत्ति को दान करने में कोई झिझक नहीं दिखाई और एक ही झटके में सब कुछ दान कर दिया. आपको बता दें कि बिजनेसमेन फैमली के पास अहमदाबाद और हिम्मतनगर में करोड़ों की प्रोपर्टी मौजूद है.

22 अप्रैल अहम दिन

मीडिया रिपोर्ट की माने तो भावेशभाई और जिनलबेन जिनका कंस्ट्रक्शन और स्कार्फ का बिजनेस है.  दीक्षा लेने के दौरान 4 किलोमीटर लंबा शोभायात्रा निकाली गई थी.  आपको बता दें कि कपल 22 अप्रैल को रिवरफ्रंट में 35 अन्य लोगों के साथ ही इस भौतिक जीवन को त्याग कर संतुलित जीवन को अपना लेंगे. 

Source : News Nation Bureau

गुजरात Jain Dharm
      
Advertisment