Anant-Radhika wedding: पुलाव, ढोकला, पूरी.. अंबानी परिवार एंटीलिया में खिला रहा भंडारा

अनंत अंबानी-राधिका मर्चेंट की शादी 12 जुलाई को मुंबई के बिजनेस डिस्ट्रिक्ट बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स (BKC) के जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में होने वाली है.

अनंत अंबानी-राधिका मर्चेंट की शादी 12 जुलाई को मुंबई के बिजनेस डिस्ट्रिक्ट बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स (BKC) के जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में होने वाली है.

author-image
Sourabh Dubey
एडिट
New Update
Anant Radhika wedding

Anant Radhika wedding ( Photo Credit : social media)

Anant-Radhika wedding: अनंत अंबानी-राधिका मर्चेंट की शादी 12 जुलाई को मुंबई के बिजनेस डिस्ट्रिक्ट बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स (BKC) के जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में होने वाली है. शादी का जश्न मनाने के लिए अंबानी परिवार ने कई उत्सव मना रहा है. हाली में अंबानी परिवार ने 50 जोड़ों के लिए एक सामूहिक विवाह का आयोजन किया था, जहां अनंत अंबानी की मां नीता अंबानी ने 'स्त्रीधन' के हिस्से के रूप में सभी दुल्हनों को सोने के आभूषणों के साथ 1 लाख नकद दान दिए थे.

Advertisment

वहीं अब खबर है कि, अंबानी परिवार ने अनंत-राधिका की शादी के उप्लक्ष में मुंबई में 40 दिनों के लिए भंडारे का आयोजन किया है, जहां हर दिन तकरीबन 9000 लोगों के भोजन की व्यवस्था है. तमाम सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर इस भंडारे से जुड़ी कई तस्वीरें और वीडियो भी वायरल हो रही हैं. 

क्या-क्या है खाने में?

अबतक मिली जानकारी के मुताबिक, ये भंडारा 5 जून को शुरू हुआ था और इसकी आखिरी तारीख 15 जुलाई है. इसमें आम जनता को प्रतिदिन दो बार भोजन खिलाया जा रहा है. जिसमें तकरीबन 3-4 हजार लोग शामिल हो रहे हैं. यहां तरह-तरह के वैरायटी की डिश भी लोगों को सर्व की जा रही है. इसमें शरीक होने वाले सभी लोग अनंत अंबानी को उनकी शादी के लिए आशीर्वाद और बधाई दे रहे हैं.

वायरल हो रहे वीडियो में इस भंडारे के दौरान परोसे जाने वाले व्यंजनों को साफ तौर पर देखा जा सकता है. इसमें वेज पुलाव, ढोकला, पूरी, गट्टे की सब्जी, पनीर की सब्जी और रायता लोगों की थालियों में नजर आ रहा है. 

देश-दुनिया के बड़े सितारे होंगे शरीक

गौरतलब है कि, अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी कल यानि 12 जुलाई को होने वाली है. अंबानी परिवार इस शादी को पूरी दुनिया का मेगा इवेंट बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहा है. देश से लेकर दुनिया तक कई बड़े सितारे इस शादी में शरीक होने पहुंचे हैं. अंबानी परिवार सभी रीति-रिवाज पूरे धूम-धाम और भव्य अंदाज में मना रहा है. 

मालूम हो कि, अंबानी परिवार ने हाल ही में हल्दी, संगीत और मेहंदी सेरेमनी मनाई है. वहीं कल यानि 12 जुलाई को शादी होनी है. प्राप्त रिपोर्टों की माने तो, ये जश्न शादी के साथ ही नहीं रुकेगा, बल्कि इसके बाद 13 जुलाई को 'शुभ आशीर्वाद' और 14 जुलाई को 'मंगल उत्सव' या शादी का रिसेप्शन भव्य अंदाज में किया जाएगा.

Source : News Nation Bureau

Radhika Merchant Anant-Radhika Wedding mass feast handara organised by ambanis
Advertisment