सर्जिकल अटैक के बाद बढ़ी भाखड़ा बाँध की सुरक्षा

एलओसी में भारतीय सेना के द्वारा सर्जिकल अटैक के बाद भांखड़ा बाँध की सुरक्षा बढा दी गई है।

एलओसी में भारतीय सेना के द्वारा सर्जिकल अटैक के बाद भांखड़ा बाँध की सुरक्षा बढा दी गई है।

author-image
abhiranjan kumar
एडिट
New Update
सर्जिकल अटैक के बाद बढ़ी भाखड़ा बाँध की सुरक्षा

भांखड़ा बाँध (फाइल फोटो)

एलओसी में भारतीय सेना के द्वारा सर्जिकल अटैक के बाद भांखड़ा बाँध की सुरक्षा बढा दी गई है। पंजाब पुलिस और भाखड़ा सुरक्षा अधिकारियों द्वारा इस बांध की सुरक्षा को देखते हुए विशेष संयुक्त अभियान चलाया जा रहा है।

Advertisment

इस अभियान के तहत बाँध की तरफ जाने वाले रास्तोंप पर बैरिकेटिंग कर हर आने जाने वाले वाहनों और लोगों की सघन चेकिंग की जा रही है। इससे पहले गरुवार रात को भाखड़ा बाँध और नंगल डैम में ब्लेक आउट कर बिजली काट दी गई थी।

सुरक्षा एजेंसियों के दिशा निर्देशों को ध्यना में रखते हुए गुरुवार शाम भाखड़ा बांध के आसपास लगी तमाम बड़ी-बड़ी लाइटें बंद करके ब्लैक आउट कर दिया गया था। बेरिअर पर सुरक्षा कर्मियों की संख्या भी बढ़ा दी गई है।

Source : News Nation Bureau

surgical attack Bhakhra Dams INDIA punjab pakistan
Advertisment