भागलपुर हिंसा मामले में अर्जित चौबे को मिली जमानत

भागलपुर के नाथनगर में सांप्रदायिक हिंसा भड़काने के आरोपी अर्जित शाश्वत को कोर्ट से जमानत मिल गई है।

author-image
pradeep tripathi
एडिट
New Update
भागलपुर हिंसा मामले में अर्जित चौबे को मिली जमानत

भागलपुर के नाथनगर में सांप्रदायिक हिंसा भड़काने के आरोपी अर्जित शाश्वत को कोर्ट से जमानत मिल गई है। केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे के बेटे शाश्वत के साथ ही आठ अन्य आरोपियों को भी जमानत दी गई है।

Advertisment

शाश्वत ने 31 मार्च को पटना में सरेंडर किया था और पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया। अदालत ने शाश्वत को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा था।

जमानत पर सोमवार को सुनवाई करते हुए चतुर्थ अपर सत्र न्यायाधीश व प्रभारी जिला जज कुमुद रंजन सिंह की अदालत ने शाशवत को जमानत दे दी।

भागलपुर अदालत ने शाश्वत की अग्रिम जमानत की अर्जी खारिज कर दी थी। जिसके बाद उसने सरेंडर किया था।

शाश्वत के खिलाफ दर्ज एफआईआर में कहा गया था कि राम नवमी के दिन बिना अनुमति जुलूस निकाला गया था और उसका नेतृत्व अरिजीत कर रहे थे। इस जुलूस के बाद दो समुदायों में तनाव हुआ और वहां और सांप्रदायिक हिंसा हुई।

और पढ़ें: राजघाट पर राहुल गांधी का उपवास, छोले-भटूरे खाकर आए कांग्रेसी नेता

Source : News Nation Bureau

Bhagalpur violence Arijit Shashwat ashwini choubey
      
Advertisment