अश्विनी चौबे, केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री
भागलपुर में दो समुदायों के बीच हिंसक झड़प को लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री अश्विनी चौबे के बेटे के ख़िलाफ़ कोर्ट द्वारा गिरफ्तारी वारंट जारी होने पर मंत्री ने कहा कि उसने कोई गंदा काम नहीं किया है, इसलिए वो सरेंडर क्यों करेगा?
केंद्रीय मंत्री ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा, 'मेरे बेटे ने कोई गंदा काम नहीं किया। एफआईआर तो झूठ का पुलिंदा है उसपे क्यों सरेडर करेगा? अर्जित कहीं छुपा हुआ नहीं है। वो आज अपने गांव भी गया और भगवान राम की आरती भी उतारी।'
बता दें कि 17 मार्च को बिहार के भागलपुर जिले के नाथनगर में हिंदू नववर्ष जुलूस के दौरान उपद्रव मामले में पुलिस ने बक्सर के सांसद अश्विनी चौबे के बेटे अर्जित शाश्वत के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है।
Mere bete ne koi ganda kaam nahi kiya. FIR to jhut ka pulinda hai, uspe kyo surrender karega?Arijit(son) kahin chupa hua nahi hai. Wo aaj apna gaon bhi gaya aur bhagwan Ram ka aarti bhi utara:Union Min Ashwini Choubey on arrest warrant against his son in Bhagalpur incident #Biharpic.twitter.com/f8YMy7TJba
— ANI (@ANI) March 25, 2018
पुलिस ने आशंका जताई कि जुलूस में शामिल कुछ लोगों ने 'भड़काऊ' नारे लगाए जिसकी वजह से हिंसा भड़की। इस जुलूस के बाद भागलपुर के नाथनगर इलाके में साम्प्रदायिक तनाव फैल गया था। वहां अभी भी हालात सामान्य नहीं हुए हैं।
रामनवमी की वजह से जिला प्रशासन ने करीब 400 स्थानों पर मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस बल की तैनाती की थी। अर्जित चौबे साल 2015 में भागलपुर विधानसभा सीट से भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ चुके हैं।
और पढ़ें- भागलपुर में दंगों पर नियंत्रण के लिये भेजे गए 200 केंद्रीय सुरक्षा बल
Source : News Nation Bureau