CBI जज लोया मौत मामला: SC ने बताया 'गंभीर मामला', महाराष्ट्र सरकार से मांगी पोस्टमार्टम रिपोर्ट

सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई स्पेशल कोर्ट के जज बृजगोपाल लोया की संदिग्ध मौत को 'गंभीर मामला' बताते हुए महाराष्ट्र सरकार से पोस्टमार्टम रिपोर्ट मांगी है।

author-image
Jeevan Prakash
एडिट
New Update
CBI जज लोया मौत मामला: SC ने बताया 'गंभीर मामला', महाराष्ट्र सरकार से मांगी पोस्टमार्टम रिपोर्ट

सीबीआई जज बृजगोपाल लोया और सुप्रीम कोर्ट (फाइल फोटो)

सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई स्पेशल कोर्ट के जज बृजगोपाल लोया की संदिग्ध मौत को 'गंभीर मामला' बताते हुए महाराष्ट्र सरकार से पोस्टमार्टम रिपोर्ट मांगी है।

Advertisment

इससे पहले गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट ने वरिष्ठ वकील अनीता शिनॉय की याचिका पर सुनवाई करते हुए कहा था कि वह शुक्रवार को सुनवाई करेगा। शीर्ष अदालत ने सुनवाई के लिए अगली तारीख 15 जनवरी तय की है।

आपको बता दें कि कारवां नामक पत्रिका ने 21 नवंबर, 2017 के संस्करण में एक रिपोर्ट प्रकाशित की थी, जिसमें संदिग्ध परिस्थितियों में जज लोया की 2014 में हुई मौत पर सवाल उठाए थे और सोहराबुद्दीन शेख मुठभेड़ केस से इसे जोड़ा था।

लोया गुजरात के चर्चित सोहराबुद्दीन शेख मुठभेड़ मामले की सुनवाई कर रहे थे, इस केस में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) अध्यक्ष अमित शाह आरोपी थे। हालांकि लोया के बाद सुनवाई करने वाले जज ने अमित शाह को सोहराबुद्दीन शेख मुठभेड़ मामले में बरी कर दिया था।

और पढ़ें: अंतरिक्ष में ISRO की 100वीं छलांग, 31 सेटेलाइट का सफल प्रक्षेपण

Source : News Nation Bureau

maharashtra Supreme Court Judge postmortem report BH Loya government Death case cbi
      
Advertisment