New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2019/09/09/s-400-18.jpg)
रूस से भारत को मिल जाएगा एस-400 एयर डिफेंस मिसाइल सिस्टम.
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
रूस के उप प्रधानमंत्री युरी बोरीसोव ने रविवार को कहा है कि एस-400 एयर डिफेंस मिसाइल सिस्टम (S-400) को तय शेड्यूल के तहत भारत पहुंचाया जाएगा.
रूस से भारत को मिल जाएगा एस-400 एयर डिफेंस मिसाइल सिस्टम.
रूस के उप प्रधानमंत्री युरी बोरीसोव ने रविवार को कहा है कि एस-400 एयर डिफेंस मिसाइल सिस्टम (S-400) को तय शेड्यूल के तहत भारत पहुंचाया जाएगा. युरी ने समाचार एजेंसी रोसिया-1 से बात करते हुए कहा, 'एडवांस राशि मिल गई है इसलिए तय समय के मुताबिक इसकी डिलीवरी की जाएगी. इसमें 18 से 19 महीने लगेंगे.' बीते महीने विदेश मंत्री एस जयशंकर अपने समकक्ष सरगे लावरोव से द्विपक्षीय सहयोग पर चर्चा करने के लिए मॉस्को गए थे.
यह भी पढ़ेंः मुश्किल में फंसा आजम खान का परिवार, पत्नी और दोनों बेटों को नोटिस जारी
5.43 डॉलर की है डील
बता दें कि भारत ने रूस के साथ 5.43 बिलियन यूएस डॉलर की डील की है. यह डील 5 एस-400 सिस्टम को खरीदने के लिए की गई है. बीते साल 5 अक्टूबर को 19वीं भारत-रूस सालाना द्विपक्षीय समिट में यह डील की गई थी. गौरतलब है कि एस-400 रूस का सबसे आधुनिक मिसाइल रक्षा तंत्र है. पिछले साल रूस के साथ इस समझौते पर दस्तखत हुए थे. इसे अमेरिका के थाड सिस्टम से भी बेहतर माना जाता है. यह परमाणु क्षमता वाली 36 मिसाइलों को एक साथ नष्ट कर सकता है. यह चार सौ किलोमीटर की दूरी तक और 30 किलोमीटर की ऊंचाई तक किसी भी मिसाइल या एयरक्राफ्ट को मार गिराने में सक्षम है.
यह भी पढ़ेंः लैंडर 'विक्रम' का पराक्रम नहीं हुआ है कम; खड़ा होगा अपने पैरों पर, जानें कैसे
S-400 की खास बातें
S-400 मिसाइल सिस्टम्स के जरिए भारत 380 किलोमीटर की दूरी तक बॉम्बर्स, जेट्स, स्पाई प्लेन्स, मिसाइलों और ड्रोन्स के अटैक को ट्रेस कर सकेगा और उन्हें नेस्तनाबूद कर सकेगा.
HIGHLIGHTS