वाराणसी: जन्म से पहले मार दी गयी बेटियों का पिंड दान

वाराणसी में संतोष ओझा नाम के एक शख्श ने दशाश्वमेघ घाट पर ऐसी 5001 बेटियों का पिंड दान किया जिन्हें जन्म से पहले ही मां की कोख में मार दिया गया।

वाराणसी में संतोष ओझा नाम के एक शख्श ने दशाश्वमेघ घाट पर ऐसी 5001 बेटियों का पिंड दान किया जिन्हें जन्म से पहले ही मां की कोख में मार दिया गया।

author-image
vinita singh
एडिट
New Update
वाराणसी: जन्म से पहले मार दी गयी बेटियों का पिंड दान

वाराणसी: 5001 बच्चियों का पिंड दान

पितृपक्ष का समय चल रहा है इन दिनों लोग अपने पूर्वजो की आत्मा की शांति के लिए लगातार पिंड दान कर रहे है। पितरों को मोक्ष मिले इसलिए पंडितों को दान दे रहे है। लेकिन वाराणसी में एक इंसान ऐसा है जो गर्भ में मारी गयी बेटियों का पिंड दान कर रहा है।

Advertisment

धर्म नगरी वाराणसी में संतोष ओझा नाम के एक शख्श ने दशाश्वमेघ घाट पर मातृ नवमी के दिन ऐसी 5001 बेटियों का पिंड दान किया जिन्हें जन्म से पहले ही मां की कोख में मार दिया गया। संतोष ने ये पिंड दान उन बच्चियों के पिता के तौर पर किया।

अब तक 15500 बेटियों का पिंड दान कर चुके डॉ संतोष ओझा कन्या भ्रूण हत्या को समाज से मिटाने का संकल्प लिए हुए है। उनका कहना है कि लोग अपने पितरों का पिंडदान करते है पर इन्हे भूल जाते है कि वो भी इन्ही का हिस्सा थी इसलिए आज उन्हें याद करते हुए हम ये पिंड दान करते है और इसके साथ ये संकल्प भी दिलवाते है की न भ्रूण हत्या करेंगे और न करने देंगे ये महापाप है।

एक ओर 'बेटी बचाओ,बेटी पढ़ाओ' की मुहीम घर घर तक अपनी जगह बना रही है वहीं दूसरी तरफ लोगों की ऐसी अनोखी पहल भी बेटियों को बचाने की दिशा में एक सकारात्मक कदम है।

बेंगलुरु : नर्सरी में पढ़ने वाली 4 साल की बच्ची के साथ सेक्यूरिटी गार्ड ने किया रेप

Source : News Nation Bureau

varanasi Beti Bachao Beti Padhao female fetuses Foeticide
Advertisment