Advertisment

Father's Day 2022: इन Quotes को शेयर कर अपने पापा को दें मुस्‍कराने का मौका

Father's Day 2022: 19 जून को फादर्स डे मनाया जा रहा है. बच्‍चे के सिर पर पिता का साया बहुत महत्‍व रखता है.

author-image
Drigraj Madheshia
एडिट
New Update
fathers day 2020

फादर्स डे के कोट्स( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

Father's Day 2022: बच्‍चे के सिर पर पिता का साया बहुत महत्‍व रखता है. इस वर्ष 16 जून यानी रविवार को फादर्स डे मनाया जा रहा है. फादर्स डे अपने पिता को धन्यवाद कहने का दिन होता है. फादर्स डे पर भी कुछ नया और स्पेशल करके अपने पिता का दिन भी शानदार बना सकते हैं. खासकर एक बेटी के लिए पिता उसका हीरो होता है और पहला शख्स होता है जिसे वह प्यार करती है. ये कुछ कोट्स ऐसे हैं जिन्‍हें आप अपने पिता के साथ शेयर करके उनका सीना गर्व से चौड़ा कर सकते हैं.

याद करिए उन पलों को जब जानें कितनी बार आपके पापा ने मम्‍मी के हाथों डांट खाने से आपको बचाया होगा. 

बहुत से ऐसे पिता हैं जिनकी नींद जब खुलती है तो बच्‍चे स्‍कूल जा चुके होते हैं और जब वो दफ्तर से घर आते हैं तो बच्‍चे सो जाते हैं. यकीन मानिए अपने बच्‍चों का वर्तमान और भविष्‍य बनाने के लिए पिता को इतना बड़ा त्‍याग करना पड़ता है.

यकीन मानिए दुनिया में पिता ही एक ऐसा शख्‍स है जो परिवार की धुरी होता है. कई बार उसका शरीर काम पर जाने की इजाजत नहीं देता पर अपने बच्‍चों के लिए उसे जाना पड़ता है.

पिता अपने बच्‍चों के लिए क्‍या-क्‍या नहीं करता. धूप हो या बारिश या फिर हाड़ कंपा देने वाली ठंड, पिता को अपने बच्‍चों और परिवार की फिक्र हमेशा रहती है.

यकीनन दुनिया में पिता ही अकेला वह शख्‍स है जो चाहता है कि उसे उसका बेटा हरा दे.

पिता भले ही भूखा सो जाए लेकिन अपने बच्‍चों को कभी भूखा नहीं सोने देता. 

बच्‍चे के जन्‍म पर वैसे तो पूरे घर में खुशियां छा जाती हैं लेकिन अगर कोई सबसे ज्‍यादा खुश होता है तो वो है पिता.

पिता अपने बच्‍चों के लिए क्‍या-क्‍या नहीं करता. धूप हो या बारिश या फिर हाड़ कंपा देने वाली ठंड, पिता को अपने बच्‍चों और परिवार की फिक्र हमेशा रहती है.

बच्‍चे के जन्‍म पर वैसे तो पूरे घर में खुशियां छा जाती हैं लेकिन अगर कोई सबसे ज्‍यादा खुश होता है तो वो है पिता.

Source : News Nation Bureau

Fathers Day Father's Day 2022 father's day 2022 date importance of fathers day fathers day quotes
Advertisment
Advertisment