देश का आईटी हब बेंगलुरू घर खरीदारों के बीच निवेश के लिए पहली पसंद है. उसके बाद मुंबई का नंबर है. ट्रेक2मीडिया रिसर्च की रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई. 'बेस्ट प्रैक्टिस रिपोर्ट 2019' के मुताबिक, घर खरीदारों द्वारा अन्य शहरों की तुलना में बेंगलुरू को अधिक महत्व देने का प्रमुख कारण शहर का महानगरीय चरित्र, आईटी और आईटी-संचालित सेवाओं में रोजगार का मौका और समय पर घर की डिलीवरी है.
रिपोर्ट में कहा गया है, "बेंगलुरू को भारतीय खरीदारों के निवेशक की पहली पसंद के रूप में चुना है. निवेश के लिए शीर्ष 10 शहरों में से चार शहर दक्षिण भारत के हैं."
अन्य दक्षिण भारतीय शहरों में हैदराबाद तीसरे नंबर पर, चेन्नई सातवें नंबर पर और कोयंबटूर 10वें नंबर पर है.
उपभोक्ता पसंद सूचकांक में मुंबई दूसरे नंबर पर है, जबकि गुरुग्राम चौथे नंबर पर है. शीर्ष 10 शहरों में पुणे पांचवें नंबर पर, कोलकाता छठे नंबर पर, अहमदाबाद आठवें नंबर पर और चंडीगढ़ नौंवे नंबर पर है.
कंपनियों में, बेंगलुरू की कंपनी शोभा लि. सबसे अच्छी कंपनी है, जिसके बाद गोदरेज प्रॉपर्टीज दूसरे नंबर पर और एंबेसी समूह तीसरे नंबर पर है.
Source : IANS