उत्तर प्रदेश के शामली में कोरोना संक्रमण ने रफ्तार पकड़ी। जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ. जाहिद अली त्यागी ने बताया कि मंगलवार को 25 नए कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है। इनमें विदेश से आने वाला कोई शामिल नहीं है। अब सक्रिय मामले 35 हो गए हैं और सभी मरीजों को होम क्वारंटाइन किया गया है।
रिपोर्ट के बाद सभी मरीजों के नमूने ओमिक्रॉन वेरिएंट की जांच के लिए भेजे हैं। 30 सितंबर के बाद चार दिसंबर को कोरोना का एक केस आया था। कुछ दिन राहत रही और 29 दिसंबर को चार संक्रमित मिले थे। इसके बाद से 31 दिसंबर को छोड़कर लगातार संक्रमित मिल रहे हैं। शहर के मोहल्ला गांधीगंज निवासी चार, शांतिनगर निवासी दो, पटेलनगर, बड़ी माता मंदिर रोड, रेलवे कालोनी निवासी एक-एक संक्रमित हैं।
तीन संक्रमित शहर के एक स्कूल में पढ़ने वाले बच्चे हैं। इनके अलावा संक्रमित महावतपुर, मखमूलपुर, ऊन, थानाभवन, एलम, डूंगर निवासी है। एक चार वर्षीय बच्ची भी संक्रमित मिली है। जिले में अब तक कुल संक्रमितों की संख्या 12941 हो गई है। पांच सैंपल की पॉजिटिव रिपोर्ट जिले की बीएसएल-2 लैब से आई है और शेष की मेडिकल कालेज मेरठ से रिपोर्ट आई है।
रैंडम जांच अलग-अलग स्थानों जैसे शिक्षण संस्थान, बाजार आदि में लगातार हो रही है। रोडवेज बस स्टैंड और रेलवे स्टेशन पर सुबह से शाम तक सैंपल लेने के लिए दो शिफ्ट में टीमों की ड्यूटी लगाई हुई है।
-
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS