बिहार में कोरोना फिर से अब नए इलाकों में दस्तक देने लगा है। पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में 281 नये कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। एक दिन में कोरोना का संक्रमण 21 जिलों से बढ़कर 26 जिलों में पहुंच गया है। राज्य में शनिवार को सबसे अधिक 136 नए मरीज पटना जिले में मिले हैं जबकि गया जिले में 70 संक्रमितों की पुष्टि हुई है।
राज्य में शुक्रवार को 158 नए मरीज मिले थे।
बिहार स्वास्थ्य विभाग द्वारा शनिवार को जारी आंकडों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में राज्य में 281 नए मरीज मिले हैं। राज्य के 38 जिलों में से 26 जिलों में कोरोना संक्रमितों की पहचान की गई है। शनिवार को मिले 281 मरीजों में सबसे अधिक 136 नये संक्रमित पटना जिले में मिले हैं जबकि गया जिले में 70 नए संक्रमितों की पहचान की गई है।
अन्य जिलों में मुंगेर में दस, मधेपुरा में आठ, वैशाली में छह, जहानाबाद में पांच, नालंदा में चार, भागलपुर, भोजपुर, जमुई, नवादा तथा रोहतास में तीन-तीन, गोपालगंज, मुजफ्फरपुर, सहरसा, समस्तीपुर तथा सुपौल में दो-दो और अररिया, बांका, खगड़िया, किशनगंज, सीवान, सारण, पूर्णिया तथा शेखपुरा में एक-एक नए मरीज सामने आए हैं।
राज्य भर में शनिवार को कुल 1 लाख 62 हजार 459 सैंपलों की जांच की गई है। राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़ने के बाद सक्रिय मरीजों की संख्या में भी इजाफा देखा जा रहा है। राज्य में फिलहाल सक्रिय मरीजों की संख्या 749 तक पहुंच गई है।
उल्लेखनीय है कि पिछले पांच दिनों से राज्य में प्रतिदिन संक्रमितों की संख्या में वृद्धि दर्ज की जा रही है।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS