कर्नाटक में पिछले 24 घंटे की अवधि में रविवार को कोरोना मामलों में कमी आने के बाद इनकी संख्या घटकर 8425 रह गई और 47 लोगों की मौत दर्ज की गई है।
राज्य में शुक्रवार को 14950 और शनिवार को 12009 कोरोना मामले दर्ज किए गए थे। राज्य में इस समय पाजिटविटी दर घटकर 6.51 प्रतिशत हो गई है और मृत्यु दर भी 0.55 प्रतिशत दर्ज की गई है। राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या 109203 से कम होकर 97781 रह गई है।
बेंगलुरू में पाजिटिव केसों की संख्या 4532 से घटकर 3822 रह गई है और पिछले 24 घंटों में 9893 लोगों को ठीक होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई है । इस बीच 17 मरीजों की मौत होने की भी रिपोर्टे हैं।
-आईएएनएस
जेके
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS