भारत में आतंकी हमले की धमकी देने वाला शख्स गिरफ्तार, पुलिस की पूछताछ में कही ये बात

यह एक झूठी कॉल थी. 65 साल के लॉरी ड्राइवर का नाम सुंदर मूर्ति है और वह एक सेना का सेवानिवृत्त जवान है. वह साल 1995 में ही सेवानिवृत्त हो चुका है और उसने नशे में ये कॉल की.

यह एक झूठी कॉल थी. 65 साल के लॉरी ड्राइवर का नाम सुंदर मूर्ति है और वह एक सेना का सेवानिवृत्त जवान है. वह साल 1995 में ही सेवानिवृत्त हो चुका है और उसने नशे में ये कॉल की.

author-image
Ravindra Singh
एडिट
New Update
भारत में आतंकी हमले की धमकी देने वाला शख्स गिरफ्तार, पुलिस की पूछताछ में कही ये बात

File Pic

19 राज्यों में आतंकी हमले के अलर्ट के बाद इस मामले पर बेंगलूरू ग्रामीण के पुलिस अधीक्षक का बयान आया है. उन्होंने कहा, 'यह एक झूठी कॉल थी. 65 साल के लॉरी ड्राइवर का नाम सुंदर मूर्ति है और वह एक सेवानिवृत्त सेना का जवान है. वह साल 1995 में ही सेवानिवृत्त हो चुका है और उसने नशे में ये कॉल की. पुलिस ने उस व्यक्ति को फर्जी कॉल करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है.'

Advertisment

आपको बता दें कि शुक्रवार की शाम कर्नाटक के डीजीपी ने 7 राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश में आतंकवादी हमले को लेकर अलर्ट जारी किया था. इस अलर्ट में बताया गया था कि आतंकी आगामी कुछ दिनों में ट्रेनों पर बड़ा हमला कर सकते हैं. डीजीपी ने तमिलनाडु, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, गोवा और पुडुचेरी में आतंकवादी हमले को लेकर पुलिस के आलाधिकारियों को सूचना दी थी. इसके साथ ही दिल्ली डीजीपी, बेंगलुरू पुलिस को भी इस बाबत जानकारी दी गई थी.

पुलिस ने अपने खुफिया सूत्रों के मुताबिक बताया था कि, कर्नाटक के डीजीपी ने तमिलनाडु, केरल, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, गोवा, महाराष्ट्र और पुडुचेरी में पुलिस के आला अधिकारियों को पत्र लिखकर कहा है कि उन्हें ट्रेनों पर किए जा रहे आतंकी हमलों के बारे में बताएं. पत्र में तमिलनाडु के रामनाथपुरम में 19 आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में भी बताया गया है.

इसके साथ ही हिंदी में जानकारी देने वाले शख्स ने कहा कि 19 आतंकवादी तमिलनाडु के रामनाथपुरम में घुस चुके हैं. वहीं, तमिलनाडु सरकार के प्रधान सचिव ने तमिलनाडु पुलिस को कर्नाटक पुलिस से मिली सूचना के बाद आवश्यक कार्रवाई करने को कहा है. इधर, बेंगलुरू पुलिस ने कॉलर लोकेशन को ट्रैक करने की कोशिश कर रही है.

terrorist-attack tamil-nadu Terror attack Threat Terrorists fake call karnatak dgp 65 Year old Lorry Driver Retired Army Personal
      
Advertisment