logo-image

एक पोस्ट पर शहर जलाना क्या दंगाई सोच का सबूत है? दीपक चौरसिया के साथ देखें #DeshKiBahas

एक पोस्ट पर शहर जलाना क्या दंगाई सोच का सबूत है? दीपक चौरसिया के साथ देखिये #DeshKiBahas... यहां पढ़ें मुख्य अंश.

Updated on: 12 Aug 2020, 09:22 PM

नई दिल्‍ली:

कर्नाटक की राजधानी का पुलकेशीनगर विधानसभा क्षेत्र बुधवार को किसी युद्ध क्षेत्र जैसा दिखाई पड़ा. कांग्रेस विधायक के एक रिश्तेदार द्वारा कथित तौर पर सोशल मीडिया पर ‘सांप्रदायिक रूप से संवेदनशील’ एक पोस्ट लिखे जाने के बाद उग्र भीड़ ने जमकर बवाल काटा और वाहनों को आग लगा दी जिसके बाद इलाका लड़ाई क्षेत्र जैसा दिख रहा है. एक पोस्ट पर शहर जलाना क्या दंगाई सोच का सबूत है? दीपक चौरसिया के साथ देखिये #DeshKiBahas... यहां पढ़ें मुख्य अंश.

  • बेंगलुरु में ये साफ तौर पर दिखाई दे रहा है कि ये पूरी तरह से साजिश है जिसके पीछे कांग्रेस का हाथ हैः मोहन बिश्नोई, दर्शक
  • अब कर्नाटक में यूपी की तर्ज पर संपत्ति को नुकसान पहुंचाने वाले से वसूली होनी चाहिए : मोहन बिश्नोई, दर्शक
  • मैं ब्लंटली कह रहा हूं कि ये धर्म के नाम पर दंगा किया गया हैः नलिन कोहली, बीजेपी प्रवक्ता
  • यह दंगा कैसे हुए ये निंदनीय है इसके पीछे पीएफआई जैसे संगठन का हाथ हैः नलिन कोहली, बीजेपी प्रवक्ता
  • मुझे इस बात से भी कोई हैरानी नहीं है कि विदेशी ताकतें बाहर से ऐसे दंगों का प्रायोजन करती हैं ताकि देश की सरकार संकट में आएः नलिन कोहली, बीजेपी प्रवक्ता
  • जब 3000 लोगों को इकट्ठा करके पुलिस थाने पर हमला करे और दंगा फैलाए ये कहां तक सही हैः नलिन कोहली, बीजेपी प्रवक्ता
  • इन लोगों ने धार्मिक नारे लगाते हुए पेट्रोल बम का इस्तेमाल किया और इन लोगों के पास लोहे की रॉड भी मिली हैः नलिन कोहली, बीजेपी प्रवक्ता
  • ये ऐसी संस्थाएं हो गई हैं जो लगातार देश को कई भागों में बांटने की कोशिश करते रहते हैंः नलिन कोहली, बीजेपी प्रवक्ता
  • बीजेपी और कांग्रेस इस मामले को लेकर एक राजनीतिक रंग देने की कोशिश में लगे हुए हैंः वसीम अहमद, SDPI नेता
  • ये मामला पैगंबर मुहम्मद साहब के ऊपर सोशल मीडिया पर किए गए पोस्ट के बाद शुरू हुआः वसीम अहमद, SDPI नेता
  • जब भी ऐसा कुछ होता है तो हमारी पार्टी के लीडर ही फ्रेम होते हैं हम कहां से 3000 लोगों को इकट्ठा कर लेंगेः वसीम अहमद, SDPI नेता
  • हमने कोई आग नहीं लगाई है और आप अपनी बात वापस लीजिएः वसीम अहमद, SDPI नेता
  • जब वहां पर 3000 लोग इकट्ठा हो रहे थे तब इंटेलिजेंस सो रहा था क्याः वसीम अहम, SDPI नेता
  • टीवी पर दिखाए जा रहे स्लोगन में आवाम इंसाफ मांग रही थीः वसीम अहमद, SDPI नेता
  • आप आवाम को हमारे साथ मत जोड़िए आवाम को संभालने का काम पुलिस का हैः वसीम अहमद
  • बीजेपी का जनरल सेक्रेटरी बताता है कि 3000 लोगों को इकट्ठा करने के लिए 8 दिनों तक का समय चाहिएः वसीम अहमद, SDPI नेता
  • यही लोग हैं जिनका विश्व में अशांति फैलाने में योगदान रहा है अब ये एजेंडा भारत में लेकर आए हैंः नलिन कोहली, बीजेपी नेता
  • जिस प्रकार से इस्लाम के नाम पर वहां नारे लगे और दंगों को बढ़ावा दिया उससे यह साबित होता है कि इनकी मंशा क्या थीः नलिन कोहली, बीजेपी प्रवक्ता
  • राजीव त्यागी मेरा छोटा भाई था उसको मैं श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं : सुरेंद्र राजपूत, कांग्रेस प्रवक्ता 
  • जिस आदमी ने वो पोस्ट लिखी थी वो कांग्रेस नेता का भतीजा जरूर था लेकिन वो बीजेपी कार्यकर्ता थाः सुरेंद्र राजपूत, कांग्रेस प्रवक्ता
  • नवीन जो कि भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता हैं वो पार्टी से मिलकर ऐसा खेल करे तो इसमें कांग्रेस क्या कर सकती हैः सुरेंद्र राजपूत, कांग्रेस प्रवक्ता
  • ये जो देश विरोधी ताकते हैं जो कहती हैं कि तुम मुझे पंत कहो मैं तुम्हें निराला इनको ऐसा सबक मिले कि वो दोबारा ऐसा करने की हिम्मत न होः सुरेंद्र राजपूत, कांग्रेस प्रवक्ता
  • कांग्रेस मुस्लिम तुष्टिकरण की राजनीति करती है और जब ये फंस जाते हैं तो बीजेपी का नाम लेते हैंः नलिन कोहली, बीजेपी नेता
  • ना इस देश में शाह बानो प्रकरण होता न देश में इतना उथल पुथल होताः नलिन कोहली, बीजेपी प्रवक्ता
  • भारत का मुसलमान देशहित में सोचता है लेकिन ये संगठन देश विरोधी हरकतों में लगा रहता हैः नलिन कोहली, बीजेपी प्रवक्ता
  • ऐसे देश विरोधी हरकत वाले संगठन पीएफआई जैसे संगठन को कांग्रेस प्रोटेक्ट करती हैः नलिन कोहली, बीजेपी प्रवक्ता
  • आप कहते हैं कि यह देश विविधताओं से भरा है, लेकिन जेहाद के लिए ये उत्तर भारत या दक्षिण भारत को अलग-अलग संस्थाओं के मर्ज करने पर अचंभा क्योंः आरएसएन सिंह, RAW के पूर्व अधिकारी
  • भारत में ये डराने वाली पद्धति को खत्म करना होगा पिछले 400 सालों से हम बहुत झेल चुके हैंः आरएसएन सिंह, RAW के पूर्व अधिकारी
  • हम भी देखते हैं कि आप कितनी हिंसा फैलाओगे कितना आग लगाओगे हम डर जाएंगेः आरएसएन सिंह, RAW के पूर्व अधिकारी
  • मेरे नबी मेरे जान से प्यारे हैं कोई उनके खिलाफ बात करें तो मैं बर्दाश्त नहीं कर सकताः डॉ. शोएब जमई, IMF अध्यक्ष
  • मैं वाकई उनके अपमान से आहत हूं लेकिन मैं भी इस बात के जवाब में हिंसा का समर्थन नहीं करूंगाः डॉ. शोएब जमई, IMF अध्यक्ष
  • 6 सालों से बीजेपी की सरकार है और अगर ऐसा संगठन इतने समय में बैन नहीं किया गया तो ये जिम्मेदारी देश के गृहमंत्री और प्रधानमंत्री की है : डॉ. शोएब जमई, IMF अध्यक्ष
  • मैं किसी भी धार्मिक स्थल को तोड़ने में विश्वास नहीं रखता हूंः डॉ. शोएब जमई, IMF अध्यक्ष
  • क्या जय श्री राम को लेकर अखलाक, जुनैद और पहलू खान को नहीं मारा गयाः शोएब जमई, IMF अध्यक्ष
  • चाइना के उइगर मुसलमानों पर जवाब देना विवेक श्रीवास्तवः शोएब जमई, IMF अध्यक्ष
  • पहली चीज मुल्ला का इस्लाम और अल्लाह का इस्लाम बिलकुल अलग हैः विवेक श्रीवास्तव, लेफ्ट नेता
  • टीवी पर बैठकर ऐसे असमाजिक तत्वों का समर्थन नहीं करना चाहिएः दिवाकर मिश्रा, दर्शक