logo-image

बेंगलुरू हिंसाः कांग्रेस, PFI-SDPI लिंक पर नरम क्यों? दीपक चौरसिया के साथ देखें #DeshKiBahas

बेंगलुरू हिंसा पर कांग्रेस, PFI-SDPI लिंक पर नरम क्यों? दीपक चौरसिया के साथ देखिये #DeshKiBahas...

Updated on: 17 Aug 2020, 09:24 PM

नई दिल्ली:

बेंगलुरू में हुई हिंसा पर कांग्रेस नरम क्यों है? इस हिंसा में PFI-SDPI का हाथ है. लेकिन कांग्रेस बेंगलुरू हिंसा पर PFI-SDPI लिंक पर नरम क्यों है. वहीं फेसबुक पोस्ट पर बेंगलुरू को जलाने वाले असम पर चुप थे. भगवान कृष्ण के अपमान पर सेक्युलर गैंग का मुंह बंद हो गया था. 2015 में मुस्लिम पेंटर अकरम ने भगवान कृष्ण का अपमान किया था. अकरम हुसैन ने भगवान कृष्ण की विवादास्पद तस्वीर बनाई थी. देखिए दीपक चौरसिया के साथ #DeshKiBahas... के मुख्य अंश...

  • देश में एक ऐसा राज्य भी था जहां दलितों को आरक्षण नहीं था वो था कश्मीरः सुधांशु त्रिवेदी
  • जम्मू कश्मीर में ही दलितों के बच्चे सफाई का ही काम करते थे ये बंद हुआ धारा 370 और 35ए के हटने के बादः सुधांशु त्रिवेदी
  • डॉ अंबेडकर लंदन में जहां रहकर पढ़े वहां भारत सकार ने उनका म्युजियम बनायाः सुधांशु त्रिवेदी
  • वास्तव में दलितों के लिए भारतीय जनता पार्टी ने जो कुछ किया है वो किसी से छुपा नहीं हैः सुधांशु त्रिवेदी
  • इसके बावजूद मैं उन तमाम दलित नेताओं से पूछना चाहूंगा कि आखिर उन लोगों ने दलितों के लिए क्या कियाः सुधांशु त्रिवेदी
  • रिजर्वेशन समाप्त करने का काम कोई मुसलमान थोड़े ही कर रहा हैः उदित राज
  • राम जन्म भूमि के पूजन से दलितों और पिछड़ी जातियों के लोगों को हटा लियाः उदित राज
  • रामजन्म भूमि पूजन के लिए वहां पर कुछ विशेष समुदायों के लोगों को ही आमंत्रित किया गयाः उदित राज
  • आप लोग दलितों को तब हिन्दू मानते हैं जब वोट लेना होता हैः उदित राज
  • अगर हिन्दू मानते हैं तो रोटी-बेटी का रिश्ता क्यों नहीं करते हैं ये दलितों के साथः उदित राज
  • अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में दलितों का आरक्षण बंद और आप चुप जामिया मिलिया इस्लामिया में आरक्षण बंद आप चुपः सुधांशु त्रिवेदी
  • जो जो लोग ये बात करते हैं वो दलितों को एक खाई में डालते हैंः सुधांशु त्रिवेदी
  • बाबा साहेब ने क्यों नहीं क्रिस्चियानिटी या इस्लाम स्वीकार किया उन्होंने खुद लिखा है इसकी वजहः सुधांशु त्रिवेदी
  • ये अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी और जामिया मिलिया यूनिवर्सिटी में दलित आरक्षण न देने का सवाल मैं संसद में उठा चुका हूंः उदित राज
  • 2014 के बाद सबसे बड़ी मार दलितों को पड़ीः उदित राज
  • हमारी तकलीफ जिससे होगी उसी से शिकायत करेंगे मैं मुस्लिम और क्रिश्चियन तो हूं नहीं जो उनसे करने जाऊंः उदित राज
  • जय भीम और जय मीम को खत्म करना है तो आरएसएस बीजेपी को खत्म करेंः उदित राज
  • हूकूमत से वंचित करना, मीडिया से वंचित करना संस्थागत संसाधनों से वंचित करना ये काम मुस्लिम नहीं कर रहा हैः उदित राज
  • उदित राज ने कहा कि दलितों आरक्षण कौन छीन रहा है, तो आप बताइए कि दलित ओबीसी जो इस्लाम स्वीकार कर रहे हैं वो भी खत्म होना चाहिएः सुधांशु त्रिवेदी
  • पूरे भारत में आज की तारीख में पिछड़े और दलित सांसद ज्यादा हैं या सवर्णः सुधांशु त्रिवेदी
  • पूरे भारत में आज की तारीख में पिछड़े और दलित ऑफिसर ज्यादा हैं या सवर्णः सुधांशु त्रिवेदी
  • पूरे भारत में आज की तारीख में पिछड़े और दलित ग्राम सभा अधिकारी ज्यादा हैं या सवर्णः सुधांशु त्रिवेदी
  • क्या महाराजा बिजली पासी नहीं हुए क्या महारानी ऊदा देवी नहीं हुईंः सुधांशु त्रिवेदी
  • महर्षि वेदव्यास से लेकर महर्षि वाल्मिकि तक ये चला आ रहा है आप कैसे कह सकते हैं कि दलितों को आगे बढ़ने का मौका नहीं दिया गयाः सुधांशु त्रिवेदी
  • कोई दलित अगर अपने सजातीज जाति को अपनी गाड़ी में बैठा ले तो बताएंः सुधांशु त्रिवेदी
  • कोई दलित अगर बड़ा आदमी बन गया है और वो अपने ही सजातीय के साथ भोजन करके दिखाए तो बताइएः सुधांशु त्रिवेदी
  • अब जातियों पर मामला नहीं रह गया है अब तो जातियां आर्थिक आधार पर हो चुकी हैः सुधांशु त्रिवेदी
  • जरा बताइए कि कौन सा अधिकारी अपने जाति के चपरासी से अपनी बेटी की शादी करता हैः सुधांशु त्रिवेदी
  • रामनाथ कोविंद जी के साथ सोमनाथ के मंदिर में क्या हुआ ये सब जानते हैंः उदित राज
  • अगर एक-दो दलित अमीर हो गए हैं तो आप उनका ही उदाहरण देते हैंः उदित राज
  • आप क्या हमें हिन्दू मानते हैं अगर हमें आपसे समस्या है तो हम कहेंगे हीः उदित राज
  • हमें मुस्लिमों से अगर कोई समस्या नहीं है तो हम क्यों मुस्लिम पर सवाल उठाएंगेः उदित राज
  • ये अपवाद की बात कहते हैं उदितराज जी आप बताइए जिसे विशुद्ध दलित सरकार कहते हैं वो कब बनीं किसके सहयोग से बीजेपी के सहयोग सेः सुधांशु त्रिवेदी
  • उत्तर प्रदेश में साल 2007 में जब पहली पूर्ण बहुमत वाली दलित पार्टी की सरकार बनी तो किसका गठजोड़ था दलित और ब्राम्हण काः सुधांशु त्रिवेदी
  • जिस भी व्यक्ति का नाम ऐसी घटना में आता हो उसके नाम पर एफआईआर होनी चाहिए वहां पर सरकार कांग्रेस की तो नहीं हैः आलोक शर्मा , राष्ट्रीय प्रवक्ता, कांग्रेस
  • जो व्यक्ति सोशल मीडिया पर ये पोस्ट करता है वो भारतीय जनता पार्टी का है और सरकार बीजेपी की हैः आलोक शर्मा , राष्ट्रीय प्रवक्ता, कांग्रेस
  • पिछले 4-5 सालों में देख लीजिए कि पूरे देश में ऐसी ही घटनाएं होती जा रही हैंः आलोक शर्मा , राष्ट्रीय प्रवक्ता, कांग्रेस
  • उत्तर प्रदेश में भी हम ऐसे दंगे देख चुके हैं ऐसा बेंगलुरू में कोई पहली बार नहीं हो रहा हैः आलोक शर्मा , राष्ट्रीय प्रवक्ता, कांग्रेस
  • बेंगलुरू में जो कुछ भी हुआ वो दुर्भाग्यपूर्ण था लेकिन सच्चाई ये भी नहीं है कि सिर्फ इस पोस्ट की वजह से दंगा हुआः डॉ. बिजय सोनकर शास्त्री, राष्ट्रीय प्रवक्ता, बीजेपी
  • नवीन कोई बीजेपी का कोई बड़ा पदाधिकारी तो है नहीं जो पूरा प्लान वो मैनेज करताः डॉ. बिजय सोनकर शास्त्री, राष्ट्रीय प्रवक्ता, बीजेपी
  • वो कांग्रेस विधायक का भतीजा है लेकिन नवीन ने ऐसा क्यों किया ये बात कोई जानना नहीं चाहेगाः डॉ. बिजय सोनकर शास्त्री, राष्ट्रीय प्रवक्ता, बीजेपी
  • नवीन ने पहले माता लक्ष्मी के विवादित पोस्ट पर ये जवाब दिया थाः डॉ. बिजय सोनकर शास्त्री, राष्ट्रीय प्रवक्ता, बीजेपी
  • जिस तरीके से इंडियन डेमोक्रेटिक स्टेट है और जिस तरह से कश्मीर में धारा -370 को हल किया है और राम मंदिर के मुद्दे को हल किया है उसे देखकर यह कहा जा सकता है कि ऐसा एजूकेशन सिस्टम हो जो राष्ट्र का विकास कर सकेः कौशलेंद्र, दर्शक