माली की पत्नी के बैंक अकाउंट में अचानक आ गए 30 करोड़, जानें क्या है पूरा मामला

बैंक अधिकारियों ने दो दिसंबर को उनके घर का दरवाजा खटखटाया और बताने को कहा कि उनके खाते में इतनी राशि कैसे आयी.

बैंक अधिकारियों ने दो दिसंबर को उनके घर का दरवाजा खटखटाया और बताने को कहा कि उनके खाते में इतनी राशि कैसे आयी.

author-image
Ravindra Singh
एडिट
New Update
भ्रष्टाचार में चौथे नंबर पर है UP, पहले नंबर पर ये है महाभ्रष्ट राज्य

माली ऐसे बना करोड़पति( Photo Credit : फाइल)

अगर आप का दिन रोज कुंआ खोदकर पानी पीने में ही बीतता हो मतलब रोज कमाकर खाने के बाद ही पेट भरता हो और अचानक आपके बैंक खाते में 30 करोड़ की राशि क्रेडिट हो जाए तो आप क्या करेंगे मारे खुशी के कहीं मर ही न जाएं आप. लेकिन ऐसा ही एक वाक्या कर्नाटक में चन्नापटना कस्बे का एक फूल विक्रेता के साथ हुआ है. फूल विक्रेता की पत्नी के खाते में अचानक से 30 करोड़ रुपये आए गए. जिसके बाद वो हैरान और परेशान दोनों हैं. फूल विक्रेता सईद मलिक बुरहान के साथ यह वाकया तब हुआ जब वह परिवार की चिकित्सा जरूरतों को पूरा करने के लिए आर्थिक दिक्कतों का सामना कर रहे थे. खबरों के मुताबिक, बैंक अधिकारियों ने दो दिसंबर को उनके घर का दरवाजा खटखटाया और बताने को कहा कि उनके खाते में इतनी राशि कैसे आयी.

Advertisment

बुरहान ने कहा, ''दो दिसंबर को वे हमारे घर की तलाशी लेने आए. उन्होंने बस इतना बताया कि मेरी पत्नी (रेहाना) के खाते में भारी रकम जमा की गयी है और मुझे आधार कार्ड के साथ पत्नी के संग आने को कहा गया.'' बुरहान ने दावा किया कि बैंक कर्मचारियों ने एक दस्तावेज पर दस्तखत करने के लिए उन पर बहुत दबाव बनाया लेकिन उन्होंने मना कर दिया.

यह भी पढ़ें-अगर इंसान गाय खाता है और उसे सजा होती है तो बाघों को भी होनी चाहिए सजा: गोवा विधायक

बुरहान को याद आया कि उन्होंने एक ऑनलाइन पोर्टल के जरिए साड़ी खरीदी थी जिसके बाद कार जीतने के कारण उनसे बैंक के विवरण मांगे गए थे. उन्होंने कहा कि उसके बाद हम भटकते रहे कि कैसे हमारे खाते में रकम आएगी. हमारे खाते में 60 रुपये ही थे, लेकिन अचानक इतना धन आ गया हम समझ ही नहीं पाए.

यह भी पढ़ें-Shaheen Bagh: हिरासत में ली गई महिला चलाती है यू ट्यूब चैनल, पीएम मोदी भी करते हैं फॉलो

बुरहान ने कहा कि उन्होंने आयकर विभाग के समक्ष एक शिकायत दर्ज करायी. उनका दावा है कि विभाग शुरूआत में जांच करने को इच्छुक नहीं था. शिकायत के आधार पर रामनगर जिले में चन्नापटना शहर की पुलिस ने आईपीसी के तहत जालसाजी और ठगी के लिए सूचना प्रौद्योगिकी कानून के तहत मामले दर्ज किए. पुलिस के मुताबिक, उन्होंने कई बार वित्तीय लेनदेन किए थे जिसके बारे में बुरहान को पता नहीं था. एक पुलिस अधिकारी ने बताया, 'हम इसका पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि किस मकसद से ये भुगतान हुआ. जो भी इसके पीछे होगा हम उसे गिरफ्तार करेंगे.'

Income Tax Department Bengaluru Flower Vendor 30 Crore rupees Wife Bank Account Bank Officers
Advertisment