/newsnation/media/post_attachments/images/2016/12/13/73-ed.jpg)
बेंगलुरु में लाखों के नए नोट जब्त
नोटबंदी के बाद देशभर में जारी छापेमारी के बीच प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कर्नाटक में 93 लाख के नए नोट जब्त किए हैं।
ईडी ने सात दलालों से यह 93 लाख रुपये जब्त किए। यह सभी नोट 2000 रुपयों के हैं। ईडी के अधिकारी इन दलालों के पास ग्राहक बन कर गए और फिर इन्हें अपने झांसे में लिया। बताया जा रहा है कि इन सभी दलालों के कुछ बैंक अधिकारियों से संबंध थे। इन दलालों को काले धन को सफेद बनाने के लिए 15 से 35 फीसदी कमीशन मिलती थी।
ED arrests 7 middlemen in Bengaluru involved in conversion of old currency into new from whom Rs 93 lakh in new currency was seized pic.twitter.com/hdkjLrdlCE
— ANI (@ANI_news) December 13, 2016
प्रवर्तन निदेशालय इस मामले में और जांच कर रहा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक ईडी अब उन बैंक अधिकारियों पर भी नकेल कसने की तैयारी में है जिनकी मदद से काले धन को सफेद बनाने की कोशिश हो रही थी।
यह भी पढ़ें: चेन्नई के बाद अब वेल्लोर में आयकर विभाग ने जब्त किए 24 करोड़ रुपये के नए नोट
Source : News Nation Bureau