/newsnation/media/post_attachments/images/2019/05/18/chandan-85.jpg)
चंदन गिरोह को भंडाफोड़ करती पुलिस (फोटो- एएनआई)
बेंगलुरू सिटी पुलिस ने चंदन की तस्करी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है. उसके कब्जे से 4 टन चंदन जब्त किया. जिसका बाजार मूल्य 3 करोड़ रुपये बताया जाता है. तस्कर गिरोह को पुलिस पुलिस स्टेशन ले आई. पुलिस ने बताया कि तस्करों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
#Karnataka: Bengaluru City Police busted a gang of red sandalwood smugglers and seized red sandalwood weighing 4 tonne, worth more than Rs 3 Crore. pic.twitter.com/Ri2NFkKByw
— ANI (@ANI) May 18, 2019
बताया जाता है कि कर्नाटक में धड़ल्ले से चंदन की तस्करी हो रही है. तस्कर पुलिस को चकमा देकर फरार हो जाते हैं. तस्करों के इकबाल बुलंद है. पुलिस को हर बरा निराश हाथ लगती थी. लेकिन इस बार पुलिस ने कड़ी कार्रवाई करते हुए चंदन तस्कर के गिरोह को भंडाफोड़ किया है. तस्वीर में साफ दिख रहा है कि 5 से ज्यादा गिरोह के सदस्य हैं. पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई करेगी. पुलिस ने इसकी जांच शुरू कर दी है.