पश्चिम बंगाल: रामनवमी के जुलूस में हुई हिंसा, दो और लोगों की मौत, ममता ने दिए सख्त कार्रवाई के निर्देश

पश्चिम बंगाल में राम नवमी के मौके पर जुलूस को लेकर हुई हिंसा में सोमवार को 2 लोगों की मौत हो गई। वहीं मामला शांत कराने के लिए तैनात पुलिसकर्मी भी घायल हो गए।

पश्चिम बंगाल में राम नवमी के मौके पर जुलूस को लेकर हुई हिंसा में सोमवार को 2 लोगों की मौत हो गई। वहीं मामला शांत कराने के लिए तैनात पुलिसकर्मी भी घायल हो गए।

author-image
Narendra Hazari
एडिट
New Update
पश्चिम बंगाल: रामनवमी के जुलूस में हुई हिंसा, दो और लोगों की मौत, ममता ने दिए सख्त कार्रवाई के निर्देश

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (फाइल)

पश्चिम बंगाल में राम नवमी के मौके पर जुलूस को लेकर हुई हिंसा में सोमवार को 2 लोगों की मौत हो गई। वहीं मामला शांत कराने के लिए तैनात पुलिसकर्मी भी घायल हो गए।

Advertisment

पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने जुलूस निकालने की अनुमति रद्द करने के लिए और हिंसा में शामिल लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

हिंसा के मामले में सीएम ममता बनर्जी ने कहा, 'क्या राम रावण से तलवार से लड़े थे? यह मायने नहीं रखता कि हिंसा का शिकार हिंदू हो रहा है या मुसलमान। पीड़ित मेरे लिए केवल इंसान हैं। लोगों को तलवार लहराकर डर पैदा करने का कोई अधिकार नहीं है। ये राम की छवि को धूमिल कर रहे हैं।'

और पढ़ें: कर्नाटक में चुनाव प्रचार के दौरान अमित शाह का सिद्धारमैया पर निशाना, कहा- पहनते हैं 40 लाख की घड़ी

ममता ने कहा, 'यह हमारी संस्कृति के खिलाफ है।' वहीं उन्होंने बिना किसी पार्टी का नाम लिए कहा कि यह लोग देश में एक धर्म को ही प्रमुखता देना चाहते हैं।

राज्य के डीजीपी सुरजीत पुरकायस्थ ने बनर्जी को सूचना दी है कि वीडियो के जरिए पता लगाया जा रहा है कि ये कौन लोग हैं जो हथियार बंद रैली निकालने में शामिल थे।

पुलिस उनके खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

बता दें कि दंगों के बाद रविवार को पुरुलिया में एक शख्स की मौत हो गई थी, वहीं सोमवार को रानीगंज और काकीनारा में हिंसा होने से 2 लोगों की मौत हो गई। वहीं ममता बनर्जी ने सभी तरह के जुलूसों पर रोक लगा दी है।

और पढ़ें: बीजेपी-आरएसएस पर भड़की ममता, पूछा, 'कभी राम को बंदूक के साथ देखा है क्या?'

Source : News Nation Bureau

Mamata Banerjee bengal-violence Bengal Strict action Dead Ramnavami procession
      
Advertisment