पश्चिम बंगाल में आसनसोल लोकसभा और बालीगंज विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनावों के लिए मतगणना जारी है, जिसमें तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवार दोनों सीटों पर आगे चल रहे हैं।
जानकारी के मुताबिक, तीसरे दौर की मतगणना पूरी होने के बाद बालीगंज से तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवार और गायक से नेता बने बाबुल सुप्रियो 4,676 मतों से आगे चल रहे हैं।
आसनसोल के मामले में रिपोर्ट लिखे जाने तक सिर्फ एक राउंड की मतगणना पूरी हो सकी है। तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवार और अभिनेता से राजनेता बने शत्रुघ्न सिन्हा भाजपा उम्मीदवार अग्निमित्र पॉल से 6,500 मतों से आगे चल रहे हैं।
बालीगंज में तीसरे दौर की मतगणना के बाद सुप्रियो के पक्ष में कुल 9,751 मत पड़े। माकपा उम्मीदवार सायरा शाह हलीम 5,075 वोट पाकर दूसरे और कांग्रेस उम्मीदवार कमरुज्जमां चौधरी 2,186 वोट पाकर तीसरे स्थान पर रहे। तीसरे दौर की मतगणना के बाद भाजपा प्रत्याशी कीया घोष महज 621 वोट पाकर चौथे स्थान पर रहीं।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS