/newsnation/media/post_attachments/images/2018/03/28/15-mamatban.jpg)
फेडेरल फ्रंट के गठन की कोशिशों को लेकर बीजेपी ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर हमला किया है। पार्टी ने कहा है कि बंगाल जल रहा है और वो दिल्ली में राजनीति कर रही हैं।
बीजेपी की ये टिप्पणी उस समय आई है जब राम नवमी के अवसर पर पश्चिम बंगाल में हिंसा का वारदातें हुई हैं।
केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता प्रकाश जावडेकर ने कहा, 'बंगाल जल रहा है और ममता बनर्जी दिल्ली में राजनीति कर रही हैं। ये तो वही बात हुई कि राम जल रहा था और नीरो बंशी बजा रहा था।'
उन्होंने हिंसा की कुछ तस्वीरों को दिखाते हुए कहा कि शांतिपूर्वक निकाले जा रहे राम नवमी के जुलूस पर तृणमूल कांग्रेस के 'ठगों' ने हमला कर दिया।
उन्होंने एक और तस्वीर दिखाई जिसमें एक डीएसपी रैंक के अधिकारी घायल हुआ था। उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी के टीएमसी से संबंधित लोग न सिर्फ राम के मासूम भक्तों पर हमला कर रहे हैं बल्कि वो पुलिस अधिकारियों पर भी हमला कर रहे हैं।
और पढ़ें: बीजेपी के खिलाफ ममता का अभियान जारी, सोनिया गांधी से की मुलाकात
उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य सरकार हिंसा को रोकने के लिये कदम नहीं उठा रही है। उन्होंने कहा कि ममता सरकार का लोगों के प्रति संवेदनहीन होना राज्य के मतदाताओं का अपमान है।
उन्होंने कहा, 'ये मुख्यमंत्री के पद का अपमान है और शपथ लिये गए उस संविधान का अपमान है... किसी को राज्य और संविधान के तहच मिली जिम्मेदारी की कीमत पर राजनीति नहीं करनी चाहिये।'
ममता के पूर्व सहयोगी मुकुल रॉय ने कहा कि वो प्रधानमंत्री बनने का सपना देख रही हैं लेकिन वो राज्य के मुख्यमंत्री के तौर पर अपनी जिम्मेदारी भूल गई हैं।
रॉय ने कहा, 'अपनी संवैधानिक जिम्मेदारियों को पूरा करने की जगह ममता बनर्जी दिल्ली में तीसरे मोर्चे का गठन कर रही हैं।'
उन्होंने आरोप लगाया कि पश्चिम बंगाल में राज्य समर्थित आतंकवाद चल रहा है जो वहां की शांति और सद्भाव को खत्म कर रहा है।
और पढ़ें: डेटा लीक: सरकार ने फेसबुक को जारी किया नोटिस, 7 अप्रैल तक मांगा जवाब
Source : News Nation Bureau
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us