5G टेक्नोलॉजी के ये फायदे जानकर आप भी रह जाएंगे दंग

देश में 5जी सर्विस की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 1 अक्टूबर को दिल्ली के प्रगति मैदान में छठे भारतीय मोबाइल कांग्रेस के में सुबह 10 की.

author-image
Iftekhar Ahmed
New Update
5G Technology

5G टेक्नोलॉजी के ये फायदे जानकर आप भी रह जाएंगे दंग( Photo Credit : File Photo)

देश में 5जी सर्विस की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 1 अक्टूबर को दिल्ली के प्रगति मैदान में छठे भारतीय मोबाइल कांग्रेस के में सुबह 10 की. इस मौके उन्होंने कहा कि भारत कुछ सप्ताह पहले ही विश्व की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बना और अब 5जी की शुरुआत से देश में संचार के माध्यम से एक नई क्रांति की शुरुआत हुई है.  युवाओं को इससे रोजगार की अपार संभावनाएं मिलेंगी. 5जी सर्विस, 4जी सर्विस से कई गुना अत्यधिक फास्ट सर्विस होगा. इसमें एक पूरी मूवी बस कुछ सेकंड में डाउनलोड हो जाएगी.

Advertisment

वक्त की होगी बचत
5जी टेक्नोलॉजी ऑटोमोबाइल के सेक्टर के में एक औद्योगिक क्रांति लाएगी. यूटिलिटी मशीन संचार के साधन और आंतरिक सुरक्षा को और मजबूती प्रदान करेगी. इससे टेक्नोलॉजी में एडवांसमेंट होगा और उपकरण पहले के मुकाबले अच्छे से कनेक्ट कर पाएंगे. जिन कामों को करने में अभी घंटों लग जाते हैं वो काम अब मिनटों में होगी. जैसे ड्राइवरलेस कार, वर्चुअल रियलिटी क्लाउड कम्प्यूटिंग, हेल्थ सेक्टर, कृषि सेक्टर के क्षेत्र में नए नए टेक्नोलॉजी विकसित होगी. इन क्षेत्रों में विकास को एक नई रफ्तार मिलेगी जिससे हम समय और पैसे अधिक बचा पाएंगे. भारत में डिजिटल इंडिया मिशन और फाइनेंस सेक्टर को भी फायदा होगा.

यह भी पढ़ेंः 5G की शुरुआत पर बोले PM Modi, औद्योगिक क्रांति 4.0 का नेतृत्व करेगा भारत

5जी टेक्नोलॉजी का ग्लोबल इकोनामी में ने करीब 13.1 ट्रिलियन डॉलर है योगदान
प्रधानमंत्री मोदी औद्योगिक क्रांति 4.0 की बात करते हुए कहा कि अगर इसको सफल बनाना है तो 5जी का बहुत अहम योगदान होगा. कई रिसर्च और संस्थाएं कह चुकी है कि आने वाला समय भारत का होगा. क्वॉलिकम की एक रिसर्च के मुताबिक अभी तक 5जी टेक्नोलॉजी ने करीब 13.1 ट्रिलियन डॉलर ग्लोबल इकोनामी में योगदान दे रही है. वहीं, दुनियाभर में करीब 2.3 करोड़ नए रोजगार पैदा कर रही है. 5जी से इंटरनेट ऑफ थिंग्स टेक्नोलॉजी को भी बढ़ावा मिलेगा, इसमें आप एक ही डिवाइस से घर के सभी उपकरण जुड़े होंगे. 5जी इंटरनेट की रफ्तार 1जीबी प्रति सेकेंड से 1000 जीबी प्रति सेकेंड तक होगी.

इन शहरों में सबसे पहले शुरू होगी सेवा
भारत के अहमदाबाद, बेंगलुरु, चंडीगढ़, चेन्नई, दिल्ली, गांधीनगर, गुरुग्राम, हैदराबाद, जामनगर, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई और पुणे में सबसे पहले शुरू करने की योजना है. सबसे पहले विश्व में दक्षिण कोरिया में 5जी की शुरुआत हुई थी. चीन, अमेरिका, दक्षिण कोरिया, ब्रिटेन, स्पेन, कनाडा, आस्ट्रेलिया, सऊदी अरब, इटली, फ्रांस, थाइलैंड और स्वीडन में 5G सर्विस पहले से ही मौजूद है. 

Source : News Nation Bureau

benefits of 5g technology what is 5g technology 5g technology benefits of 5g advantages of 5g technology benefits of technology in education technology 5g technology explained
      
Advertisment