बीजिंग में कोविड परिक्षण का तीन नया दौर होगा आयोजित

बीजिंग में कोविड परिक्षण का तीन नया दौर होगा आयोजित

बीजिंग में कोविड परिक्षण का तीन नया दौर होगा आयोजित

author-image
IANS
New Update
Beijing to

(source : IANS)( Photo Credit : (source : IANS))

कोविड महामारी को रोकने के लिए बीजिंग शुक्रवार से रविवार तक 12 जिलों में बड़े पैमाने पर न्यूक्लिक एसिड परीक्षण के तीन अतिरिक्त दौर का आयोजन करेगा। कोविड से बचाव के लिए चीनी सरकार हर संभव प्रयास कर रही है।

Advertisment

सिन्हुआ समाचार एजेंसी ने जू हेजियन के हवाले से और बीजिंग नगरपालिका सरकार के एक प्रवक्ता ने एक प्रेस वार्ता में इस बात की जानकारी दी है। कोविड परिक्षण इन जगहों पर होगा -- डोंगचेंग, जि़चेंग, चाओयांग, हैडियन, फेंगटाई, शिजिंगशान, फंगशान, टोंगझोउ, शुनी, चांगपिंग, डैक्सिंग और बीजिंग।

जू हेजियन ने स्थानीय लोगों से वायरस के संचार को रोकने के लिए घर से कम निकलने को कहा है। उन्होंने यह आश्वासन भी दिया कि शहर का नियमित संचालन और दैनिक आवश्यकताओं की आपूर्ति प्रभावित नहीं होगी। बुधवार और गुरुवार के बीच 24 घंटे में 36 नए कोविड-19 संक्रमण के मामले सामने आए।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Source : IANS

      
Advertisment