भारत में कोरोना का टॉप गियर, फुल स्‍पीड में अब तक के सारे रिकॉर्ड तोड़े, 24 घंटे में मिले 7466 नए मरीज

लॉकडाउन 4.0 (Lockdown 4.0) खत्म होने से 48 घंटे पहले भारत में कोरोना के प्रसार ने जबर्दस्त छलांग लगाई है. एक लिहाज से देखें तो चीन से दुनियाभर में फैले कोरोना वायरस (Coronavirus) का संक्रमण भारत (India) में तेजी से बढ़ता दिख रहा है.

author-image
Nihar Saxena
New Update
Corona Lockdown

गुरुवार को कोविड-19 (Covid-19) से 175 लोगों की मौत हुई( Photo Credit : न्यूज नेशन)

लॉकडाउन 4.0 (Lockdown 4.0) खत्म होने से 48 घंटे पहले भारत में कोरोना के प्रसार ने जबर्दस्त छलांग लगाई है. एक लिहाज से देखें तो चीन से दुनियाभर में फैले कोरोना वायरस (Corona virus) का संक्रमण भारत (India) में तेजी से बढ़ता दिख रहा है. स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक ​पिछले 24 घंटों में कोरोना के 7,466 नए मामले सामने आए. कोरोना के नए मामले सामने आने के साथ ही देश में कोरोना (Corona) से संक्रमित मरीजों की संख्या 1,65,799 हो गई है.

Advertisment

एक दिन में 175 मरे
आंकड़ों के मुताबिक, गुरुवार को कोविड-19 (Covid-19) से 175 लोगों की मौत हुई है. देश में अब तक कोरोना वायरस से 4,706 लोगों की जान जा चुकी है. देश में अभी 89,987 पॉजिटिव केस हैं, जबकि 71,105 मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं. देश में संक्रमण से अब तक कुल 4,706 मरीजों की मौत हुई है जिनमें सर्वाधिक 1,982 मरीजों की मौत महाराष्ट्र में, 960 मरीजों की मौत गुजरात में हुई है. मध्य प्रदेश में यह संख्या 321 है, दिल्ली में संक्रमण के कारण जान गंवाने वाले मरीजों की संख्या 316 और पश्चिम बंगाल में 295 है. राजस्थान और उत्तर प्रदेश दोनों ही राज्यों में संक्रमण के कारण 180 और 197 लोगों की मौत हुई.

दिल्ली में 1024 मरीज आए 24 घंटों में सामने
दिल्ली में बृहस्पतिवार को कोविड-19 के एक दिन में सबसे अधिक 1,024 मामले सामने आने के बाद संक्रमित लोगों की कुल संख्या 16 हजार के पार पहुंच गई है. अधिकारियों ने यह जानकारी देते हुए बताया कि राष्ट्रीय राजधानी में मृतकों की संख्या 316 हो गई है. इससे पहले बुधवार को एक दिन में सबसे अधिक 792 मामले सामने आये थे. ऐसा पहली बार है कि दिल्ली में एक दिन में कोविड-19 के एक हजार से अधिक मामले सामने आये हैं. दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग ने बुलेटिन में कहा कि कोविड-19 से मृतकों की संख्या बढ़कर 316 हो गई है और मामलों की संख्या 16,281 हो गई है. दिल्ली में बुधवार को कोरोना वायरस के मामलों की कुल संख्या 15,257 थी जिनमें 303 लोगों की मौत के मामले भी शामिल थे. विभाग ने बताया कि इस महामारी से 7,495 मरीज स्वस्थ हो गये है जबकि अभी 8,470 मरीजों का इलाज चल रहा है.

Source : News Nation Bureau

covid-19 Record Surge Corona Lockdown corona-virus corona death
      
Advertisment