मंगोलिया में कोरोना से संक्रमित मिले उदबिलाव

मंगोलिया में कोरोना से संक्रमित मिले उदबिलाव

मंगोलिया में कोरोना से संक्रमित मिले उदबिलाव

author-image
IANS
New Update
Beaver in

(source : IANS)( Photo Credit : (source : IANS))

देश के नेशनल सेंटर फॉर जूनोटिक डिजीज (एनसीजेडडी) ने कहा कि मंगोलिया में कम से कम सात उदबिलाव कोविड-19 से संक्रमित पाए गए हैं।

Advertisment

एनसीजेडडी के निदेशक न्यामदोरज सोगबद्रख ने स्थानीय मीडिया को बताया, राजधानी उलानबटोर के पर्यावरण विभाग में उदबिलाव ब्रीडिंग सेंटर के कर्मचारियों ने अगस्त में कोविड टेस्ट किया था। उसके बाद, सात उदबिलाव में डेल्टा वैरिएंट का पता चला।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने सोगबद्रख के हवाले से कहा है, यह पहली बार है कि मंगोलिया में जानवरों में कोविड -19 का पता चला है।

उन्होंने कहा कि संक्रमित उदबिलाव में खांसी, बहती नाक, चिपचिपी आंखें और अन्य के लक्षण दिखाई दिए। जानवर पहले ही बीमारी से उबर चुके हैं।

यह बीमारी राजधानी शहर और देश के सभी 21 प्रांतों में फैल गई है और डेल्टा वैरिएंट राजधानी और 20 प्रांतों में पाया गया है।

लगभग 34 लाख की आबादी वाले मंगोलिया ने 1,021 मौतों के साथ कुल 252,648 कोविड -19 मामले दर्ज किए हैं।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Source : IANS

      
Advertisment