भारत 26 जनवरी की परेड से दुनिया को अपनी ताकत दिखाने के बाद आज यानी 29 जनवरी को राजधानी दिल्ली में 'बीटिंग रीट्रिट सेरेमनी' का आयोजन हुआ. रायसीना रोड पर राष्ट्रपति भवन के सामने इसका प्रदर्शन किया जाता है. इस भव्य कार्यक्रम में उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहुंचे. इस दौरान पारंपरिक धुन पर तीनों सेनाओं का मार्च चला. इसका आयोजन रायसीना रोड स्थित राष्ट्रपति भवन के सामने किया जाता है. चार दिनों तक चलने वाले गणतंत्र दिवस समारोह का समापन बीटिंग रिट्रीट के साथ ही होता है. इस अवसर पर राष्ट्रपति चीफ गेस्ट होते हैं.
यह भी पढ़ें- BJP विधायक ने किया CAA का विरोध, कहा- फाड़ कर फेंक देना चाहिए संविधान
क्या है बीटिंग द रिट्रीट सेरेमनी
बीटिंग द रिट्रीट सेरेमनी को मुख्य रूप से गणतंत्र दिवस का समापन समारोह कहा जाता है. यह सेना का अपने बैरक में लौटने का प्रतीक होता है.
Source : News State