बिना उबाले दूध पी रहे हैं तो हो जाएं सावधान, हो सकती है यह जानलेवा बीमारी

अभी तक आप अगर ये सोचते थे कि धूम्रपान और तंबाकू के सेवन से ही आप कैंसर के शिकार हो सकते हैं तो यह गलत है. दूध पीने से भी आप कैंसर के शिकार हो सकते हैं.

author-image
Kuldeep Singh
New Update
health tips

प्रतीकात्मक फोटो( Photo Credit : फाइल फोटो)

अभी तक आप अगर ये सोचते थे कि धूम्रपान और तंबाकू के सेवन से ही आप कैंसर के शिकार हो सकते हैं तो यह गलत है. दूध पीने से भी आप कैंसर के शिकार हो सकते हैं. लुवास की एक रिपोर्ट में इसका खुलासा हुआ है. लुवास द्वारा हाल में दूध देने वाले जानवरों पर स्टडी की गई. इस रिपोर्ट में जानवरों के अल्ट्रासाउंड का डाटा इकट्ठा किया गया. इसमें चौंकाने वाली बात सामने आई है कि गाय और भैंस भी कैंसर (Cancer) की शिकार हो रही हैं. वैज्ञानिकों का मनना था कि कैंसर का शिकार सिर्फ घोड़ियां ही होती है लेकिन दुधारू पशुओं में भी कैंसर के तत्व पाए जा रहे हैं.

Advertisment

बिना उबाले न पिएं दूध
वैज्ञानिकों का मानना है कि दुधारू पशुओं में कैंसर के तत्व पाए जाने के बाद लोगों में भी इसका खतरा बढ़ गया है.
अगर इन दुधारू पशुओं का दूध बिना उबाले पिया तो कैंसर आपको भी हो सकता है. वैज्ञानिकों ने कच्चा जूध पीने से परहेज करने की सलाह दी है. उनका कहना है कि दूध को अच्छी तरह उबालने से उसमें कैंसर फैलाने वाले तत्व खत्म हो जाते हैं. दूध को अच्छी तरह कम से दो बार उबालना चाहिए.

यह भी पढ़ेंः सेक्स सर्वे में हुआ सनसनीखेज खुलासा, 85 फीसदी लोग पार्टनर से बेवफाई करने के लिए तैयार

भैंस और गाय में फैस रहा गर्भाशय का कैंसर
लुवास के गायनोकोलॉजी डिपार्टमेंट में पशु वैज्ञानिक डॉ. आरके चंदोलिया के मुताबिक जांच में सामने आया है कि गाय और भैंस में गर्भाशय के कैंसर का खतरा बढ़ रहा है. कई मामले सामने आए हैं जिनमें इन दुधारू पशुओं को गर्भाशय के कैंसर का शिकार पाया गया. उन्होंने बताया कि ऐसे मामले में गर्भाशय को निकालकर पशु की जान बचाई जा सकती है लेकिन जरूर है कि इसकी जानकारी समय से मिल सकें.

यह भी पढ़ेंः मां बनने के लिए 6 फीट लंबे आदमी का स्‍पर्म लिया पर बच्‍चा बौना निकला, जानें फिर क्‍या हुआ

रासायनिक दवाओं से पशुओं में फैल रहा कैंसर
खेती में रसायनों के उपयोग से पशुओं का चारा जहरीला बन रहा है. पशुओं को दिए जाने वाले चारे में रासायनिक दवाओं का प्रयोग होता है. इसके अलावा यह रसायन जलाशयों में पहुंच जाता है जिससे पशुओं के पानी पीने से भी उनके शरीर में यह हानिकारण रसायन पहुंच जाते हैं. भारत में पशुओं के इलाज की विदेशों के मुकाबले सुविधा कम है. यहां पशुओं के लिए अल्ट्रासाउंड की सुविधा कम ही मिल पाती है. इससे समय से पशुओं में बीमारी का पता नहीं चल पाता है जिससे उनकी मौत हो जाती है.

Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो

cancer Milk report
      
Advertisment