/newsnation/media/post_attachments/images/2019/02/13/Narayanasamy-91.jpg)
धरने पर बैठे सीएम वी नारायण सामी
पुडुचेरी में उपराज्यपाल किरण बेदी और मुख्यमंत्री नारायणसामी के बीच का विवाद एक बार फिर सड़कों पर आ गया है. सीएम नारायणसामी अपने मंत्रिमंडल के सदस्यों के साथ उपराज्यपाल किरण बेदी के आवास राजभवन के बाहर धरने पर बैठ गए हैं. कुछ नेता जहां राजभवन के अगले गेट पर बैठे हैं वही कुछ नेता पिछले गेट पर धरना दे रहे हैं. हालात ऐसे हो गए हैं कि उपराज्यपाल किरण बेदी का राजभवन से बाहर निकलना भी मुश्किल हो गया है. सीएम के इस धरने को लेकर किरण बेटी ने उन्हें चिट्ठी भी लिखी है जिसमें उन्होंने कहा है कि आपको धरने पर बैठने की बजाए मुझसे मिलना चाहिए. आप एक चिट्ठी लिखते और राजभवन की नाकेबंदी से पहले मेरे जवाब का इंतजार कर सकते थे. इस नाकेबंदी से जनता को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
Letter to HCM:
— Kiran Bedi (@thekiranbedi) February 13, 2019
He could have asked to meet instead of sitting on a dharna.He writes a letter and demands a reply by resorting to a blockade of RajNivas.Totally avoidable, causing huge inconvenience to general public. pic.twitter.com/ZHdycWZWyq
किरण बेदी की इस चिट्ठी के बाद भी नायारण सामी ने धरना खत्म करने से इंकार कर दिया और कहा कि जब तक उनकी मांगे पूरी नहीं होती वो प्रदर्शन जारी रखेंगे.
Reply to @LGov_Puducherry@thekiranbedipic.twitter.com/RavAwIrlTA
— V.Narayanasamy (@VNarayanasami) February 13, 2019
क्यों धरने पर बैठे नारायणसामी
गौरतलब है कि नारायणसमामी मुफ्त चावल बांटने समेत करीब 39 सरकारी योजनाओं पर उपराज्यपाल से मंजूरी चाहते थे जिसमें कई योजनाओं को उपराज्यपाल किरण बेटी ने मंजूरी देने से इनकार कर दिया. उनके इसी रवैये को लेकर सीएम धरने पर बैठ गए.
इससे पहले भी नारायणसामी ने पिछले साल जुलाई में किरण बेदी पर आरोप लगाते हुए कहा था कि राज्य में परेशानियों का आलम यह है कि हमें बजट बनाने और समय पर पेश करने के लिए भी बहुत सारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है.
गौरतलब है कि मई 2016 में जब से किरण बेदी ने पुडुचेरी के गवर्नर के रूप में कार्यभार संभाला है तब से लगातार सीएम नारायणसामी से उनके टकराव की खबरें आती रहती हैं.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us