Covid19 की लड़ाई वैक्सीन से जीती जाएगी, अक्टूबर में आएगा रिजल्ट: NITI आयोग

देश में कोरोना वायरस की स्थिति पर स्वास्थ्य मंत्रालय प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे हैं. कोरोना को हराने के लिए और लोगों को इससे बचाने के बारे में जानकारी दी. इसके साथ ही नीति आयोग ने भी प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि कोरोना से लड़ाई जारी है.

author-image
Sushil Kumar
एडिट
New Update
niti

प्रतीकात्मक फोटो( Photo Credit : फाइल फोटो)

देश में कोरोना वायरस (Corona Virus) की स्थिति पर स्वास्थ्य मंत्रालय प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे हैं. कोरोना को हराने के लिए और लोगों को इससे बचाने के बारे में जानकारी दी. इसके साथ ही नीति आयोग ने भी प्रेस कॉन्फ्रेंस (Press Confrence) कर कहा कि कोरोना से लड़ाई जारी है. नीति आयोग हेल्थ के सदस्य वीके पॉल ने कहा कि कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई को वैक्सीन और दवाओं से जीता जा सकता है. हमारे देश के विज्ञान और प्रौद्योगिकी संस्थान और फार्मा उद्योग बहुत मजबूत हैं. हम जरूर इस जंग को जीतेंगे. कोरोना के वैक्सीन पर हमारा काम चल रहा है. उन्होंने कहा कि Covid19 की अंतिम लड़ाई वैक्सीन से जीती जाएगी. दवाओं से जीती जाएगी. उन्होंने कोरोना से बचाव के 5 उपाय बताए हैं, जिससे कोरोना आपसे दूर रहेगा. कोरोना का संक्रमण नहीं फैलेगा.

Advertisment

यह भी पढ़ें- इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कहा- झगडे में मौत, हत्या नहीं, मानव वध, आरोपी की तत्काल रिहाई का दिया आदेश

बचाव के उपाय

1.हाइजीन ठीक
2.सरफेस साफ
3.मास्क
4.फिजिकल
5.डिस्टनसिंग

यह भी पढ़ें- Coronavirus : बेटी को भोपाल से दिल्ली पहुंचाने के लिए व्यापारी ने किराए पर लिया 180 सीटों वाला प्लेन

टेस्टिंग एंड ट्रैकिंग

वैक्सीन नॉर्मल लोगों को दिया जाता है, बीमार या फिर लेट लोगों को नहीं देते हैं. 10-15 साल में वैक्सीन बनता है, लेकिन हमें 1 साल में करना है. दुनिया 100 से ज्यादा वैक्सीन पर रिसर्च कर रही है. वैक्सीन mfg हमारा वर्ल्ड क्लास है. दुनिया में 3 में 2 वैक्सीन जो बच्चों को लगती है वह भारत से है. उन्होंने बताया कि वायरस के जेनेटिक मटीरियल को लेकर इंजेक्ट कर लेते हैं. वह बॉडी में एंटीबॉडी तैयार कर लेते हैं. वैक्सीन के बार में पॉल ने बताया कि कुछ रिजल्ट अक्टूबर में आएंगे तो वहीं कुछ रिजल्ट फरवरी में आएंगे. कुछ स्टार्ट अप अभी बना रहे हैं. कुछ बाहर के लोगों को साथ भी कॉलेबोरेट कर रहे हैं.

vaccine covid-19 niti ayog corona
      
Advertisment