हमीरपुर से बीजेपी सांसद पुष्पेंद्र सिंह चंदेल पर आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने का मामला दर्ज किया गया है।
भाजपा सांसद तिंदवारी विधानसभा क्षेत्र के चंदवारा और बड़ागांव गांवों में सोमवार शाम को चुनाव प्रचार की समय सीमा समाप्त होने के बाद भी प्रचार करते पाए गए।
पैलानी थाना प्रभारी सुनील कुमार सिंह ने बताया कि भाजपा प्रत्याशी के खिलाफ तय समय सीमा के बाद प्रचार करने के आरोप में चंदवारा व बड़ागांव गांव में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है।
एसएचओ ने आगे कहा कि वीडियो वायरल होने के बाद सांसद के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है जिसमें वह चुनाव प्रचार करते दिख रहे है।
अनुमंडल दंडाधिकारी (एसडीएम) पिलानी सुरभि शर्मा ने बताया कि चुनाव आयोग के दिशा-निर्देशों के उल्लंघन करने पर मामला दर्ज किया गया है।
उन्होंने कहा कि वीडियो में, वह ग्रामीणों के साथ बैठे हुए थे। उन्हें बांदा के तिंदवारी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार रामकेश निषाद के चुनाव प्रचार के संबंध में आपस में बात करते हुए सुना गया।
उसी वीडियो में, बसपा उम्मीदवार जयराम सिंह को समय सीमा के बाद भी अपने चुनाव प्रचार के संबंध में विरोध दर्ज करते देखा जा सकता है।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS