कश्मीर के 190 युवा होंगे भारतीय सेना में शामिल

190 कश्मीरी युवाओं का बैच आज जम्मू-कश्मीर लाइट इन्फैंट्री से पास आउट हुए है। अब ये सभी भारतीय सेना में शामिल होंगे। जहां भारत की रक्षा के लिए ये 190 युवा अपनी जान की बाजी लगाने से भी तैयार रहेंगे।

190 कश्मीरी युवाओं का बैच आज जम्मू-कश्मीर लाइट इन्फैंट्री से पास आउट हुए है। अब ये सभी भारतीय सेना में शामिल होंगे। जहां भारत की रक्षा के लिए ये 190 युवा अपनी जान की बाजी लगाने से भी तैयार रहेंगे।

author-image
sankalp thakur
एडिट
New Update
कश्मीर के 190 युवा होंगे भारतीय सेना में शामिल

ANI

190 कश्मीरी युवाओं का बैच आज जम्मू-कश्मीर लाइट इन्फैंट्री से पास आउट हुए है। अब ये सभी भारतीय सेना में शामिल होंगे। जहां भारत की रक्षा के लिए ये 190 युवा अपनी जान की बाजी लगाने को भी तैयार रहेंगे।

Advertisment

क्या है जम्मू-कश्मीर लाइट इन्फैंट्री

जम्मू-कश्मीर लाइट इन्फैंट्री भारतीय सेना की एक पैदल सेना रेजिमेंट है। रेजिमेंट का केंद्र श्रीनगर में है। इसके रेजिमेंट का प्रतीक चिन्ह राइफल की एक जोड़ी हैं। रेजिमेंट में ज्यादातर जम्मू एवं कश्मीर राज्य से स्वयंसेवक होते हैं। सैनिकों में 50% मुसलमान होते हैं जबकि बाकी राज्य से अन्य जातीय समूहों से होते हैं। 

indian-army kashmir JKLI
Advertisment