New Update
ANI
190 कश्मीरी युवाओं का बैच आज जम्मू-कश्मीर लाइट इन्फैंट्री से पास आउट हुए है। अब ये सभी भारतीय सेना में शामिल होंगे। जहां भारत की रक्षा के लिए ये 190 युवा अपनी जान की बाजी लगाने को भी तैयार रहेंगे।
Advertisment
Srinagar: Batch of 190 Kashmiri youth pass out today from Jammu and Kashmir Light Infantry (JKLI), join Indian army pic.twitter.com/XNdR0uddTY
— ANI (@ANI_news) November 26, 2016
अलगावदी नेता कश्मीर में भारत के खिलाफ युवाओं को वक्त-वक्त पर भड़काते रहते हैं। ऐसे में कश्मीर के इन युवाओं का भारतीय सेना में शामिल होना भारत के लिए बेहद महत्वपुर्ण है। जिस राज्य में भटके हुए युवा सेना के खिलाफ पत्थर उठाते थे उस राज्य के युवा का भारतीय सेना में शामिल होना बेहद सकारात्मक है।
क्या है जम्मू-कश्मीर लाइट इन्फैंट्री
जम्मू-कश्मीर लाइट इन्फैंट्री भारतीय सेना की एक पैदल सेना रेजिमेंट है। रेजिमेंट का केंद्र श्रीनगर में है। इसके रेजिमेंट का प्रतीक चिन्ह राइफल की एक जोड़ी हैं। रेजिमेंट में ज्यादातर जम्मू एवं कश्मीर राज्य से स्वयंसेवक होते हैं। सैनिकों में 50% मुसलमान होते हैं जबकि बाकी राज्य से अन्य जातीय समूहों से होते हैं।
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us